ब्रेकिंग
- अयोध्या12अगस्त21*ना करें एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग–डॉ राम बाबू हरित
अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की अध्यक्ष डॉ राम बाबू हरित ने अनुसूचित लोगों से की अपील। ना करें एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग। नेताओं से भी की अपील। ना करवाएं एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग।
अयोध्या।
अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित पहुंचे अयोध्या।डॉ रामबाबू हरित का बयान। केंद्र व प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति व जनजाति योजनाओं का जनपद में क्रियान्वन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच बराबर करते रहते हैं।अधिकारियों से सीधे होते हैं रूबरू। योजनाओं के बारे में लेते हैं जानकारी।पीड़ित व्यक्तियों से मिलकर भी समस्याओं का करते हैं निराकरण।लोगों में जातियों के आधार पर जो भेदभाव हो रहा है उसको खत्म करने का हो रहा है प्रयास। अनुसूचित लोगों से कर रहे हैं अपील।एससी एसटी एक्ट का न करे दुरुपयोग।नेताओं जनप्रतिनिधियों से भी करते हैं अपील, एससी एसटी एक्ट का न करवाएं दुरुपयोग।राजनीतिक क्षेत्र में कुछ पार्टियों ने जाति के आधार पर किया बंटवारा। डॉ भीमराव अंबेडकर का नाम तो लिया लेकिन उनके आचरण का नहीं किया प्रयोग- डॉ रामबाबू हरित
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर