September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या11सितम्बर25*अयोध्या धाम में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान शिविर व राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह 13-14 सितम्बर को*

अयोध्या11सितम्बर25*अयोध्या धाम में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान शिविर व राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह 13-14 सितम्बर को*

अयोध्या11सितम्बर25*अयोध्या धाम में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान शिविर व राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह 13-14 सितम्बर को*

 

अयोध्या।
प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में “एक छत के नीचे रक्तदान करेंगे सम्पूर्ण देश के रक्तदाता” के संकल्प के साथ दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान शिविर व राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 13 व 14 सितम्बर (शनिवार एवं रविवार) को ए.आर. पैलेस, (निकट यश पेपर मिल), दर्शननगर, अयोध्या में सम्पन्न होगा।
शिविर में देशभर से आए युवाओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान में सहयोग हेतु कई प्रतिष्ठित ब्लड बैंक भी शामिल होंगे जिनमें – के.जी.एम.यू. मेडिकल कॉलेज लखनऊ, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल लखनऊ, ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर एवं गोंडा सम्मिलित हैं।
आयोजन रक्त दान सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस आयोजन में सहयोगी संस्थाओं के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन भी भाग ले रहे हैं।
संस्थापक राजेश चौबे ने बताया कि रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने तथा युवाओं को इससे जोड़ने का यह एक बड़ा प्रयास है। वहीं, अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं से इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने और समाजहित में योगदान देने की अपील की है।

Taza Khabar