July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या11जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या11जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या11जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

[11/06, 10:59 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत एक घायल

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियां का पुरवा ओवर ब्रिज के चढ़ान से पहले अयोध्या लखनऊ मार्ग पर पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे कामगार मजरे पचलो निवासी सुधीर कुमार रावत पुत्र काशी राम रावत अपनी बाइक संख्या यूपी 41बीएफ 9056 से अपने साथी अम्बर प्रसाद पुत्र पुत्ती लाल निवासी ग्राम भुडेहरी थाना राम सनेहीघाट बाराबंकी के साथ आवश्यक कार्य हेतु पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव गया था। बाइक सवार युवक के गनौली से वापस आते समय पूरे शाहलाल के निकट मियां का पुरवा के पास ओवर ब्रिज के चढ़ान से पहले अयोध्या से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर रात्रि लगभग साढ़े 9बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।लोगो ने घटना कि सूचना पटरंगा पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार पाल तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी मवई भिजवाया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल कराया।इस सम्बंध में उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल ने बताया कि बीती रात को लगभग साढ़े 9 बजे मियां का पुरवा ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक सुधीर कुमार पुत्र काशी राम ग्राम पूरे कामगार मजरे पचलो की मौत की मौत हो गई और अम्बर प्रसाद पुत्र पुत्ती लाल निवासी ग्राम
भुडेहरी थाना राम सनेहीघात जिला बाराबंकी घायल हो गया जिसे सीएचसी मवई में भर्ती कराया गया है औऱ मृतक सुधीर कुमार रावत के के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से भागने में सफल रहा।
[11/06, 10:59 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के एक गाँव मे दिन दहाड़े अपना खेत देखनी गई महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।मामलें की शिकायत पीड़िता ने रुदौली कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए की है।
पीड़ित महिला ने कोतवाली रुदौली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि पीड़िता के खेत मे मुहल्ले का रहने वाला युवक अजय पानी लगाया था।जानकारी मिलने पर शाम को 6 बजे खेत पहुंची और युवक को मना किया तो उसने खेत मे घसीट लिया और छेड़छाड़ करने लगा।विरोध जताने पर पिटाई भी की उसी दरम्यान आरोपी का भाई शंकर भी आ गया।दोनों ने मारापीटा। शोरगुल मचाने पर अजय व शंकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कोतवाली में नही हैं।घटना की जानकारी मिली है।जांच करा करा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
[11/06, 10:59 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

रात में घर के अंदर घुसकर नगदी समेत लाखों की चोरी

कोतवाली रूदौली की भेलसर चौकी क्षेत्र का है मामला

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रात में घर के अंदर घुसकर नगदी समेत लाखों के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
आपको बताते चले कि रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौकी अंतर्गत बनगावा गांव निवासी जावेद पुत्र यूसुफ ने कोतवाली रुदौली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि 10 दिन पूर्व उनके घर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात को घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखें 70 हजार रुपए नगद व लाखों रुपए के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ने बताया कि मामले की जानकारी भेलसर चौकी पुलिस व कोतवाली पुलिस को दी।पीड़ित का आरोप है कि सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस जाँच कर बैरंग लौट आई।पीड़ित ने बताया कि लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
इस बाबत कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली है।मामले में सीओ आशीष निगम ने बताया कि जानकारी हुई है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
[11/06, 10:59 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

त्याग व बलिदान का त्यौहार है ईद उल अजहा — मौलाना कामिल हुसैन नदवी

भेलसर(अयोध्या)ईद उल अजहा ( बकरीद) का त्यौहार त्याग और बलिदान का मुकद्दस महीना है।यह महीना गरीबों व पड़ोसियों की फिक्र करने का त्यौहार है, ईद उल अजहा का त्यौहार लोगों को सच्चाई के रास्ते पर अपना सब कुछ कुर्बान कर देने का संदेश देता है।यह बाते जामा मस्जिद नेवरा के पेश इमाम हजरत मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने इस मुकद्दस महीने पर रोशनी डालते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए यह बड़ा त्यौहार है क्योंकि यह त्यौहार हजरत इब्राहिम अ० द्वारा अपनी सबसे बेशकीमती चीज को कुर्बान करने की याद में मनाया जाता है।इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक अल्लाह ने उनका इम्तिहान लेने के लिए उनसे कहा कि वह अपनी सबसे प्यारी चीज कुर्बान कर दे।जब कि इब्राहिम अ० के सबसे प्यारे उनके बेटे इस्माइल थे लेकिन अल्लाह का हुक्म मानते हुए अपने बेटे को अल्लाह की राह में कुर्बान करने के लिए तैयार हो गए लेकिन कुर्बानी के ऐन वक्त पर अल्लाह के हुक्म से ह0 इस्माइल अलै0 की जगह दुमबा आ गया, तभी से इस्लाम में कुर्बानी की जाने लगी। मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने कहा कि बेशक अल्लाह हर दिलों के हाल जानता है और अच्छी तरह समझता है कि बंदा जो कुर्बानी दे रहा है उसके पीछे क्या नियत है।उन्होंने कहा कि जब बंदा अल्लाह का हुक्म मानकर महज अल्लाह को राजी करने के लिए कुर्बानी करेगा तो यकीनन वह अल्लाह की रजा हासिल करेगा लेकिन अल्लाह को दिखावा पसंद नहीं, उन्होंने कहा कि कुर्बानी नाम व शोहरत के लिए नही बल्कि उसे अल्लाह की इबादत समझ कर किया जाए वही अल्लाह के दरबार में कुबूल है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा जो गाइड लाइन तय की गई है उसका पालन करते हुए ईद उल अजहा का त्यौहार मनाए।
[11/06, 11:00 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

समाज सेवी शौकत अली का निधन

क्षेत्र में शोक की लहर

नम आंखों से लोगों ने किया सुपुर्दे खाक़

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील के पटरंगा थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर निवासी पूर्व प्रधान व वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद आरिफ के मामा समाज सेवी शौकत अली का निधन हो गया।उनके निधन की खबर क्षेत्र में फैलते ही क्षेत्र के लोगो में शोक की लहर दौड़ गई।शौकत अली पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।उनकी मौत की खबर सुनकर तमाम धार्मिक,राजनीतिक,सामाजिक हस्तियों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं।मंगलवार को उनकी नमाजे जनाजा मौलाना अरशद मदनी रुदौली ने पढ़ाई जिसके बाद सुबह दस बजे हजारों नम आंखों के बीच उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया और उनके लिए मगफिरत की दुआएं की गई कि अल्लाह पाक एहले खाना को सब्र ए जमील अता फरमाए। सैयद रिजवान रसूल मियां साहब ने बताया की मौत अल्लाह के हाथ है इंसान का कोई भरोसा नहीं मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती है।इसलिए आपस में मिलजुल कर रहे और एक दूसरे के दुख सुख में शामिल होते रहे प्यार और मोहब्बत से मिलते रहे आपसी भाईचारा बरकरार रखें और खुद खुश रहे दूसरों को भी खुश रखे।इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद अरशद रुदौली पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली ज़ैदी रूश्दी मियां, सैयद रिजवान रसूल मियां साहब,नगर पालिकाध्यक्ष जब्बार अली,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, मो0 अतीक खान,सैयद अली मियां,आजाद अली,पूर्व प्रधान मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद शरीफ,कासिम अहमद,जल्लू ठेकेदार,मुफीद अहमद,जुबेर अहमद,शकील अहमद,इं,सरफराज नसरुल्लाह, सपा प्रदेश सचिव मो0 अली,मास्टर उजेर अहमद, समीउल्ला ,समाजसेवी मुस्तकीम अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहीम अहमद पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खान, हाजी इस्लाम अली, पूर्व प्रधान अब्दुल कयूम, नुरुल हुदा ,मास्टर सरफराज अहमद, समाजसेवी नियाज अहमद, सबकतउल्लाह मोहम्मद खालिद होटल वाले सहित हज़ारों की संख्या में लोगों ने जनाजे में शिरकत की।
[11/06, 11:00 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

नहर सुखी उड़ रही धूल नहर में पानी आने का किसान कर रहे इंतज़ार

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र से होकर निकली शारदा सहायक नहर इस समय सूखी पड़ी हुई है नहर में पानी की जगह धूल उड़ रही है जिससे किसान धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे हैं।
सिंचाई विभाग की मानें तो नहरों में पानी छोड़ने का रोस्टर प्रणाली लागू है।रोस्टर के अनुसार निश्चित समय तक ही पानी की आपूर्ति की जाएगी।शारदा सहायक नहर के किनारे के किसानों की मुख्य फसल धान है लेकिन नहर में जरूरत के समय पानी की आपूर्ति नहीं होने से किसानों को धान की खेती करने में काफी समस्या हो रही है।
नहरों में उड़ रही धूल से खेत में लगाने वाली धान की नर्सरी किसान नही लगा पा रहे।पतले और ज्यादा दिन लेने वाले धान के रोपाई भी प्रभावित होगी और इसका असर धान की पैदावार पर पड़ेगा।नहर की सिंचाई पर निर्भर किसान नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे।नहर और माइनर के पास के तालाब में पानी भरने का इंतजार करने वाले ग्रामीणों में इससे आक्रोश हैं।
तहसील रुदौली में दोहरी शारदा सहायक नहर लोहटी सरैया से होती हुई तहसील मिल्कीपुर और इसी शाखा की एकल नहर जमुनियामऊ ऐहार होते हुए तहसील सोहावल की सुचिता गंज बाजार से अयोध्या की तरफ चली जाती है। इन दोनों नहरों के साथ साथ इससे निकली दर्जनों माइनरो से भी बालू और हवा में धूल उड़ रही है।बनगावां के जितेंद्र कुमार यादव,मोहम्मद नाजिम,फिरोजपुर मखदूमि के राज किशोर सिंह,हरिहरपुर बलैया के पूर्व बीडीसी मोहम्मद असलम खान,भेलसर गांव के मास्टर अबुजर,शाह नेवाज,मोहम्मद अहमद आदि किसान धान की नर्सरी लगाने के लिए काफी चिंतित हैं नहर में उड़ रही धूल को लेकर काफी चिंतित हैं और नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.