July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10नवम्बर2023*मीडिया कर्मियों के परिचय पत्र दीपोत्सव पास के रूप में मान्यता दिया जाय-पुलिस महानिरीक्षक*

अयोध्या10नवम्बर2023*मीडिया कर्मियों के परिचय पत्र दीपोत्सव पास के रूप में मान्यता दिया जाय-पुलिस महानिरीक्षक*

अयोध्या10नवम्बर2023*मीडिया कर्मियों के परिचय पत्र दीपोत्सव पास के रूप में मान्यता दिया जाय-पुलिस महानिरीक्षक*

अयोध्या 10 अक्टूबर 2023 (सू0वि0)ः-प्रान्तीयकृत दीपोत्सव 2022 के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि मीडिया की कोई भी ओ0बी0 बैन जिसको कोई पुलिस प्रशासन रोके और उनको चौधरी चरण सिंह घाट पर लगाने दें और मीडिया के पास सीमित मात्रा में जारी किये गये है मीडिया कर्मियों के परिचय पत्र दीपोत्सव पास के रूप में मान्यता दिया जाय।
पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह (मो.9454401048), रेजीडेंट मजिस्टेªट श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव (मो.9454416112), क्षेत्राधिकारी अयोध्या श्री एस0पी0 गौतम, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (मो.7080510637) ने संयुक्त रूप से बताया कि कोई परेशानी या दिक्कत हो तो अवगत करायें तथा साकेत पेट्रोल पम्प से आने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग स्फटिक शिला पार्किंग नम्बर 3 पर होगी तथा ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट पर चौधरी चरण सिंह जी की स्थापित प्रतिमा के आसपास लगाने दें। मीडिया कर्मी अपने परिचय पत्र के आधार पर मीडिया गैलरी से ही कवरेज करें।
दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में निम्नलिखित यातायात डायवर्जन दिनांक 10 नवम्बर 2023 को रात्रि 12 बजे से दिनांक 12 नवम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।
*अन्र्तजनपदीय ट्रैफिक डायवर्जन प्लानः-*
लकड़मंडी चैराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास की तरफ डायर्वट किया जायेगा।
साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेगा एवं स्थानीय निवासी हेतु बूथ नं0-4 से साथी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
रामघाट चैराहा से दीनबन्धु आँख अस्पताल की तरफ आने वालों समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा।
परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा एवं स्थानीय निवासी हेतु काशीराम कालोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए जायेगे।
विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
उदया चैराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ीबाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं महोबरा से अपने गंतव्य को जायेंगे।
नोटः-दिनांक 11.11.2023 को दीपोत्सव के समय 16.00 बजे से 20.30 तक लोलपुर से अयोध्या की तरफ व रौनाही से अयोध्या की ओर से एनएच-27 पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगे। ढेमुआघाट से मनकापुर होते हुए एवं लोलपुर से लकड़मडी होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे। (आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।)
*बाह्य जनपद डायवर्जन योजना-*
दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में यातायात निम्नलिखित यातायात डायवर्जन दिनांक 10.11.2023 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 12.11.2023 को दोपहर 12.00 तक लागू रहेगा।
(मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर आदि)
1. लखनऊ की ओर से जनपद गोरखपुर ध्बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
2. गोण्डा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नैलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
3. इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
4.अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
5. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर कटका, महरूआ अम्बेडकनगर, टाण्डा, कलवारी पुल होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
6. आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से लखनऊ की ओर जो वाहन लखनऊ जाने है, उनको अम्बेडकरनगर से महरूआ कटका सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
7. जनपद गोरखपुर, बस्ती की ओर से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
नोट-आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।
*दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में आने वाले वाहनों का निम्नलिखित पार्किंग स्थल में पार्क किया जायेगा-*
रामकथा पार्क के बगल पक्की/कच्ची पार्किग अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए
फटिकशिला पार्किंग पास धारको एवं मीडिया कर्मियों के लिए
मंत्रार्थ मण्डपम के सामने पार्किंग वालंटियर्स के लिए
साकेत पुल अण्डरपास के बायें सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
बालूघाट मल्टीलेवल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
सूर्या पैलेस बगल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे पार्किंग ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए दो पहिया पार्किंग।
साकेत पुल अण्डरपास के दाहिने पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)
बैकुण्ठ धाम पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)
नया रोडवेज बस स्टाप पार्किंग भारी वाहन पार्किंग
टेढ़ी बाजार मल्टीलेवल पार्किंग पासधारको के लिए।
उदया चैराहे के पास गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय पार्किंग
सामान्य पार्किंग (अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले वाहन हेतु)
—————— अयोध्या 10 नवम्बर 2023 (सू0वि0)ः-सूचना, पर्यटन विभाग द्वारा परिवहन प्रशिक्षण संस्थान में झांकियां तैयार हो गयी है, जिनका आज रिर्हसल हुआ तथा कल दिनांक 11 नवम्बर 2023 को सुबह 7 बजे पंक्तिबद्ध कर दी जायेगी तथा 10 बजे पर्यटन मंत्री द्वारा इसका साकेत महाविद्यालय से रवाना की जायेगी। उप सूचना निदेशक/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह बताया कि 11 विषयों पर हमारी झांकी परिवहन प्रशिक्षण संस्थान से आज रिर्हसल उदया चौराहा के मुख्य द्वार से लेकर शुरू होकर वीणा तिराहे से लौटकर पुनः उदया चौराहे पर स्थित परिवहन प्रशिक्षण संस्थान पर समाप्त हुआ।
———————

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.