[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पद्मश्री मोहम्मद शरीफ चच्चा पहुंचे अयोध्या।पद्मश्री से नवाजे जाने के बाद पहली बार अयोध्या आगमन पर हुआ भव्य स्वागत। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस व सपा के नेताओं ने किया स्वागत यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व्हाट्सएप पर रहता कमर राम ने किया स्वागत।2 साल के इंतजार के बाद मिला पद्मश्री का सम्मान। 2019 में हुई थी पद्मश्री अवार्ड मिलने की घोषणा।कोरोना संक्रमण के चलते नहीं मिल पाया था अवार्ड।
राष्ट्रपति भवन दिल्ली में राष्ट्रपति ने पद्मश्री अवार्ड से किया गया सम्मानित।बीते 28 सालों से लावारिस शवों के वारिस बने हैं मोहम्मद शरीफ।तीन हजार से अधिक लावारिस शवों का कर चुके हैं अंतिम संस्कार।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ –
डेंगू के 26 नए केस मिले.
ऐशबाग, अलीगंज, इंदिरा नगर, मलिहाबाद, नगराम, एनके रोड, आलमबाग, सरोजनी नगर, गोसाईगंज तथा रेड क्रॉस आदि क्षेत्रों में मरीज आए सामने.
जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने मच्छर जनित स्थिति पाए जाने पर 11 घरों को जारी किया नोटिस…
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: कानपुर
कानपुर में इन स्टेशन से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन
आईआईटी कानपुर से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन
कल्याणपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेगी मेट्रो
एसपीएम हॉस्पिटल से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन
जीएसजेएम यूनिवर्सिटी से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन
गुरुदेव चौराहा गीता नगर से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन
रावतपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
यूपी के वन विभाग में बड़े-बड़े चल रहे खेल
जिसे सीएम ने पोस्टिंग दी मंत्री ने सस्पेंड किया
पलिया में डीएफओ समीर वर्मा सस्पेंड किए गए
बिना सीएम के अनुमोदन के मंत्री ने सस्पेंड किया
तबादलों को लेकर भी CM कार्यालय-मंत्री में खींचतान
समीर वर्मा को एक महीने पहले बरेली DFO बनाया था
दारा सिंह और प्रमुख सचिव ने नहीं जारी किया आदेश
कोर्ट के बहाने से समीर वर्मा को निलंबित कर दिया
वन मंत्री दारा चौहान तबादले की फाइल दबाए बैठे हैं
एक माह पहले CM ने 10 DFO के तबादले किए थे।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में बिक रहे मांस मदिरा के खिलाफ फिर उतरे संत परमहंस।संत परमहंस ने डीएम नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन। 14 कोसी परिक्रमा परिधि के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने की मांग।12 नवंबर को शुरू हो रही है 14 कोसी परिक्रमा। संत परमहंस का बयान। पूर्व के डीएम को दिया गया था ज्ञापन। नहीं हुई कार्रवाई। वर्तमान डीएम नीतीश कुमार को दिया गया ज्ञापन।परमहंस के अनुसार डीएम नीतीश कुमार ने दिया आश्वासन।24 घंटे के अंदर मांस मदिरा की दुकानों पर कार्रवाई का आश्वासन। काफी अरसे से 14 कोसी परिक्रमा परिधि के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने के लिए संत परमहंस चला रहे हैं अभियान।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
उन्नाव
*पीसीएफ क्रय केंद्र के सचिवों पर कार्रवाई,क्रय केंद्र न खोलने पर 6 सचिव निलंबित,FIR दर्ज करवाने के भी डीएम ने दिए आदेश,पीसीएफ की हड़ताल के चलते बंद थे क्रय केंद्र,सख्ती के चलते 9 हड़ताली सचिवों ने खोले केंद्र,धान खरीद में लापरवाही के बाद हुई कार्रवाई*।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
14 नवंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अयोध्या के दौरे पर।गोसाईंगंज खेल महोत्सव का करेगी शुभारंभ।14 नवंबर से अयोध्या के गोसाईंगज विधान सभा में आयोजित किया जायेगा खेल महोत्सव।खेल महोत्सव में गोसाईंगंज विधानसभा में एथलेटिक्स, फुटबाल, हॉकी,कब्बडी सहित होगी विभिन्न खेल प्रतियोगितायें।खेल महोत्सव के शुभारंभ के उपरांत अनुप्रिया पटेल गोसाईंगंज रामलीला ग्राउंड में जनसभा को भी करेंगी सम्बोधित।अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने दी जानकारी।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पद्मश्री मोहम्मद शरीफ का भाजपाइयों ने भी किया स्वागत। आवास पर पहुंचे विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह।पद्मश्री का किया स्वागत।पद्मश्री मोहम्मद शरीफ को दी बधाई।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
परिक्रमा को लेकर डीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धालुओं से की अपील। मास्क लगाकर ही करें परिक्रमा। हो सके तो वैक्सीनेशन करवाकर करें परिक्रमा।डीएम नीतीश कुमार का बयान।परिक्रमा पथ को बनाया जा रहा है सुगम सुलभ।कमियों को ठीक किया जा रहा है। श्रद्धउलुओ को होगा बेहतरी का एहसास। साफ सफाई की व्यवस्था के भी निर्देश। जगह जगह वालंटियर लगाएंगे स्टॉल। स्वास्थ्य सेवाओं के भी लगाए जाएंगे स्टाल। अयोध्या की भूमि एक पवित्र भूमि।श्रद्धालुओं का अयोध्या में स्वागत। बेहतर सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध-नीतीश कुमार डीएम अयोध्या
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *उत्तर प्रदेश-कोविड अपडेट*
*——————————–*
■ उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 52 लाख 89 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।
■ 03 करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है।
■ 09 करोड़ 99 लाख 72 हजार लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 68 फीसदी से अधिक लोगों ने पहली डोज प्राप्त कर ली है।
■ प्रदेश के 43 ज़िलों में आज एक भी संक्रमित नहीं हैं, जबकि 17 जिलों में 01-01 मरीज ही शेष हैं।
■ बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 57 हजार 918 सैम्पल की जांच में 66 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। 09 जिलों में कुल 14 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 06 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए।
■ आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 92 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 240 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *महत्वपूर्ण सूचना*
*अयोध्या*
*14 कोसी परिक्रमा को लेकर रूट डायवर्जन*
32 घंटे एनएच 27 हाईवे पर नहीं चल सकेंगे भारी वाहन। कार व दुपहिया वाहन ही चल सकेंगे हाईवे पर। लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी से होगा रूट डायवर्जन।
दिनांक 11.11.2021 की शाम 4 बजे से दिनांक 13.11.2021 रात्रि 12.00 बजे तक रूट रहेगा डाइवर्ट
*1.* लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहन-जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर से जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगे।
*2.* गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन- जनपद गोरखपुर लखनऊ की ओर जाने वाले वााह से डुमरियागंज से उतरौला, जरवल रोड कर्नेलगंज, बाराबंकी से होकर लखनऊ डायवर्जन किया जायेगंे।
*3.* गोण्डा/बलरामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन-जनपद गोण्डा के मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
*4.* इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/ गोरखपुर की जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कटका, सेमरी, महरूआ ,अम्बेडकरनगर, बस्ती होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
*5.* अम्बेडकरनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर से जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से ही टाडा रोड, बस्ती गोरखपुर की ओर से डायर्वजन किया जायेगा।
*6.* गोरखपुर बस्ती से अम्बेडकरनगर जाने वाले वाहनो को पुटहिया पुलिस चौकी बस्ती से कलवारी, टाण्डा ओर से डायर्वजन किया जायेगा।
*7.* रायबरेली-अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरी घाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन की आवश्यकता होगी।
*8.* गोरखपुर से रायबरेली अमेठी की ओर जाने वाले वाहनो को डायवर्जन दोहरीघाट से आजमगढ, षाहगंज, कादीपुर, सुल्तानपरु, अमेठी होकर रायवोली को जायेगे।
*9.* लखनऊ से आजमगढ की तरफ जाने वाले वाहनो को बाया सुल्तानपुर कटका
चौराहा सेमरी महरूआ, अम्बेडकरन, से डायर्वजन किया जायेगा।
*10.* आजमगढ से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनो को अम्बेडकरनगर, महरूआ, सेमरी, सुल्तानपुर से डायर्वजन किया जायेगा।
*11.* जनपद गोण्डा से अयोध्या की तरफ आने वाले वाहन वाले को लकडमण्डी से बस्ती हाइवे की तरफ से डायर्वजन किया जायेगा।
*12.* अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या षहर आने वाले वाहन को गोसाइगंज
तिराहे से भीटी चौराहा ,से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर
जायेगंे।
*13* टाण्डा मयाबाजार से आने वाले वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पुराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगे।
*नोट-* यह डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन एवं एम्बुलंेस एवं श्रद्धालुगणों के वाहन को छोडकर सभी प्रकार के वाहन को डायवर्जन किया जायेगा
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
यूपी में 9212 पदों पर एएनएम की भर्ती करेगी योगी सरकार,
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती संबंधित कार्यवाही शुरू की,
परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को शासन ने दी मंजूरी,
पीईटी में शामिल अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन,
नवम्बर में भर्ती विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन जल्द किया जाएगा जारी,
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग न्यूज़
*मास्क लगाकर ही करें परिक्रमा*
अयोध्या।
परिक्रमा को लेकर डीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धालुओं से की अपील। मास्क लगाकर ही करें परिक्रमा। हो सके तो वैक्सीनेशन करवाकर करें परिक्रमा।डीएम नीतीश कुमार का बयान।परिक्रमा पथ को बनाया जा रहा है सुगम सुलभ।कमियों को ठीक किया जा रहा है। श्रद्धउलुओ को होगा बेहतरी का एहसास। साफ सफाई की व्यवस्था के भी निर्देश। जगह जगह वालंटियर लगाएंगे स्टॉल। स्वास्थ्य सेवाओं के भी लगाए जाएंगे स्टाल। अयोध्या की भूमि एक पवित्र भूमि।श्रद्धालुओं का अयोध्या में स्वागत। बेहतर सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध-नीतीश कुमार डीएम अयोध्या
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
एक्टिंग का भूत फ़िल्म का आज मुहूर्त
कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी,मुख्यमंत्री के ओएसडी कार्यक्रम में मौजूद
ब्रजेश पाठक शलभमणि त्रिपाठी ने मुहूर्त का किया शुभारम्भ
ब्रजेश पाठक शलभमणि त्रिपाठी अभिषेक ने फ़िल्म की सफकता के लिए दी शुभकामनाएं
आज यूपी के अंदर फिल्मो का निर्माण हो रहा है-शलभमणि त्रिपाठी
यूपी में आज बिना किसी डर के फ़िल्म निर्माता फिल्मो का निर्माण कर रहे है-ब्रजेश पाठक
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *2022 के विधानसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच होगी सीधी टक्कर*
*सोशल न्यूज़ नेटवर्किंग एजेंसी अयोध्या न्यूज़ नेटवर्क के सर्वे में आये चौंकाने वाले तथ्य*
*बहुजन समाज पार्टी के वोटों में हो सकती है गिरावट*
अयोध्या
*उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल नेटवर्किंग एजेंसी अयोध्या न्यूज़ नेटवर्क द्वारा किए गए ऑनलाइन सर्वे में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है एजेंसी द्वारा किए गए ऑनलाइन सर्वे में जो तथ्य निकल कर आया है वह यह है कि एक और जहां मुस्लिम और यादव मतदाता मजबूती से समाजवादी पार्टी के पक्ष में खड़े हैं वही पिछड़ी जातियों के अन्य मतदाता जिसमें मोर्या बिंद कोहार चौहान चौरसिया शामिल है उनका रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर दिखाई पड़ रहा है भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी ब्राह्मण मतदाताओं की तरफ से बज रही है ऑनलाइन सर्वे में यह बात निकल कर आई है कि ब्राह्मण समाज के 30 से 35% मतदाता समाजवादी पार्टी को वोट करने जा रहे हैं इन मतदाताओं में सबसे बड़ा तबका युवाओं का है* *जो राष्ट्रवाद और धार्मिक कट्टरता से ऊपर उठकर रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं सर्वे में बहुजन समाज पार्टी बीएसपी के वोट बैंक में गिरावट देखी जा रही है बसपा का वोट बैंक जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर बड़ी संख्या में मुखातिब हो रहा है वही दलितों के कुछ वोट समाजवादी पार्टी को भी जा सकते हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी का बेस वोट कमोबेश 19 -20 बरकरार है,जिसका रुझान जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पहले ही मिल चुका है ब्राह्मण समाज के ऊपर बसपा की सोशल इंजीनियरिंग का असर पढ़ता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है मायावती के पिछले कार्यकाल को तो लोग सही मान रहे हैं और उनकी सख्त प्रशासक की भूमिका की सराहना भी करते हैं लेकिन यह वोट प्रतिशत बढ़ाने में काम नहीं कर रहा है ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त राशन योजना के साथ फ्री दाल और तेल नमक के प्रति लोगों में सरकार के कार्यों को लेकर नरमी का माहौल दिखाई पड़ रहा है सरकार के लिए सबसे बड़ी मुसीबत छुटटा पशु बन रहे हैं जिस के मुद्दे पर ग्रामीण मुखर होकर भाजपा सरकार का विरोध करते हैं* युवाओं में रोजगार के घटते अवसर को लेकर विरोध साफ दिखाई पड़ रहा है और प्रत्येक जाति धर्म के युवा मतदाता सरकार की नीतियों से पूरा संतुष्ट नहीं है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा वैकेंसीयों को लेकर काफी नाराज दिखाई पड़े सबसे बड़ी खतरे की घंटी कांग्रेस पार्टी के लिए दिखाई पड़ी जहां उसके परंपरागत मतदाताओं के अलावा बाकी मतदाता कांग्रेस को वोट देने को तैयार नहीं हैं उत्तर प्रदेश में काफी जोर-शोर से प्रियंका गांधी को आगे करके चुनाव मैदान में बाजी मारने के लिए बेताब दिख रही कांग्रेश का दिन लौटने की संभावना कम ही है , अभी चुनाव में 4 माह का समय बाकी है और 4 माह में राजनीति में तमाम संभावनाएं बनती बिगड़ती रहती हैं फिलहाल ऑनलाइन सर्वे में भाग लेने वाले 16 हजार लोगों की राय पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सपा और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है यदि बिपक्षी वोट थोडा बहुत भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में गोल बंद हुआ,तो चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं!
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा पहुंची अयोध्या।शहर के नवीन मंडी स्थल पर उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत। एक बस पर सवार 52 श्रद्धालु करेंगे अयोध्या दर्शन। राम लला हनुमानगढ़ी कनक भवन का करेंगे दर्शन पूजन। श्रम कल्याण परिषद करवा रही है निशुल्क यात्रा। सरकारी खर्च पर श्रम कल्याण परिषद के पात्र कर रहे धार्मिक यात्रा।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
-अयोध्या
खबर का असर
सोहावल तहसील क्षेत्र में 67 हेक्टेयर में फैली समदा झील मेंविदेशी पक्षियों को पकड़ने के लिए शिकारियों के जाल को वन विभाग ने छापा मारकर किया जप्त शिकारी मौके से फरार
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
*समदा झील में विदेसी पक्षियों के शिकार की सूचना पर वन विभाग का छापा,शिकारी फरार, जाल बरामद*
सोहावलअयोध्या
सोहावल तहसील क्षेत्र में कोला गांव के पास स्थित 67 हेक्टेयर में फैली समदा झील में विदेशी पक्षियों के आने सिलसिला शुरू। विदेशी पक्षियों के समदा झील में पहुचते ही शिकारी हुए सक्रिय। रात के अंधेरे में स्थानीय शिकारी बिदेसी पक्षियों का का चुपके से कर रहे शिकार।समाचार पत्रों में छपी खबर से वन विभाग हुआ सक्रिय।वन विभाग के कर्मचारियों ने मारा छापा।मौके से पक्षियों को पकड़ने वाला जाल बरामद। शिकारी मौके से फरार।बीट प्रभारी रामराज यादव ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में मैं अपने हमराहियों के साथ जब झील के पास पहुँचा तो वहाँ कुछ आदमियों की आवाजे सुनाई दी।जबतक आवाज की दिशा में पहुँचा तबतक अंधेरे का फायदा उठाकर शिकारी भागने में सफल हो गए।मौके से पक्षियों को पकड़ने वाला चार जाल बरामद हुआ है, जिसे वन विभाग की सोहावल पौधशाला पर सुरक्षित रखवा दिया गया है।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: सिटीन्यूज़
Breaking
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र में पुराय गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में एक मासूम को गांव के ही एक व्यक्ति ने मारने का किया प्रयास। कंबल से दबाकर जान से मारने का किया असफल प्रयास। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच।
[10/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में बिक रहे मांस मदिरा के खिलाफ फिर उतरे संत परमहंस।संत परमहंस ने डीएम नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन। 14 कोसी परिक्रमा परिधि के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने की मांग।12 नवंबर को शुरू हो रही है 14 कोसी परिक्रमा। संत परमहंस का बयान। पूर्व के डीएम को दिया गया था ज्ञापन। नहीं हुई कार्रवाई। वर्तमान डीएम नीतीश कुमार को दिया गया ज्ञापन।परमहंस के अनुसार डीएम नीतीश कुमार ने दिया आश्वासन।24 घंटे के अंदर मांस मदिरा की दुकानों पर कार्रवाई का आश्वासन। काफी अरसे से 14 कोसी परिक्रमा परिधि के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने के लिए संत परमहंस चला रहे हैं अभियान।
[10/11, 8:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेस नोट दिनांक 10.11.2021 थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
*चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 761/19 धारा 379 भा0द0वि0 (बढ़ोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0) से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र हितलाल यादव को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में मय चोरी गयी मोटर साइकिल Passion Pro UP 42 AD 0990 के दिनांक 10.11.21 को समय करीब 08.15 बजे महोवरा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* राहुल यादव पुत्र हितलाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हासापुर थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
*बरामदगी विवरण—*
एक अदद मोटर साइकिल Passion Pro UP 42 AD 0990
*गिर0/बरामद करने वाली पुलिस टीम थाना को0 अयोध्या*
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिहं चौकी प्रभारी रानोपाली थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या
2. का0 अजीत कुमार यादव थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
3. का0 रतनेश कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
4. का0 अतुल शाही थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
?
[10/11, 8:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *जनपद के अधिकारियों ने छठ महोत्सव की हदीस शुभकामनाएं* अयोध्या 10 नवम्बर 2021 (सूवि)ः-मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल ने छठ महोत्सव की मण्डलवासियों व जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने सभी से अपील की है कि पीड़ित व्यक्तियों की मदद करना एवं उसके चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा दायित्व है, यही छठ पूजा का मूल मंत्र है।
——————————————–
अयोध्या 10 नवम्बर 2021 (सूवि)ः-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने छठ महोत्सव की जनपदवासियों को शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी है तथा त्यौहार को सकुशल मनाये जाने की अपील की है।
—————————————–
पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह ने मण्डलवासियों/परिक्षेत्र के सभी लोगों को छठ महोत्सव की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी है।
————————————-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा छठ महोत्सव की जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
————————————–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय ने भी जनपदवासियों को छठ महोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें दी है।
—————————————–
अयोध्या 10 नवम्बर 2021 (सूवि)ः-उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने छठ महोत्सव की सभी जनपदवासियों, पत्रकारों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि छठ महोत्सव का मुख्य आयोजन नयाघाट, लक्ष्मणघाट, ऋणमोचन घाट, झुनकीघाट, गुप्तारघाट आदि घाट पर छठ पर्व का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर महंत जयराम दास, प्रभात कुमार झा, अमरनाथ झा, प्रमोद झा सहित पूर्वांचल के लोग बड़ी संख्या में लोगों ने छठ महोत्सव की बधाई दी है।
[10/11, 8:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
14 कोसी परिक्रमा को लेकर रूट डायवर्जन। 32 घंटे एनएच 27 हाईवे पर नहीं चल सकेंगे भारी वाहन। कार व दुपहिया वाहन ही चल सकेंगे हाईवे पर।लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी से होगा रूट डायवर्जन।
दिनांक 11.11.2021 की शाम 4 बजे से दिनांक 13.11.2021 रात्रि 12.00 बजे तक रूट रहेगा डाइवर्ट
*1.* लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहन-जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर से जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगे।
*2.* गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन- जनपद गोरखपुर लखनऊ की ओर जाने वाले वााह से डुमरियागंज से उतरौला, जरवल रोड कर्नेलगंज, बाराबंकी से होकर लखनऊ डायवर्जन किया जायेगंे।
*3.* गोण्डा/बलरामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन-जनपद गोण्डा के मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
*4.* इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/ गोरखपुर की जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कटका, सेमरी, महरूआ ,अम्बेडकरनगर, बस्ती होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
*5.* अम्बेडकरनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर से जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से ही टाडा रोड, बस्ती गोरखपुर की ओर से डायर्वजन किया जायेगा।
*6.* गोरखपुर बस्ती से अम्बेडकरनगर जाने वाले वाहनो को पुटहिया पुलिस चौकी बस्ती से कलवारी, टाण्डा ओर से डायर्वजन किया जायेगा।
*7.* रायबरेली-अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरी घाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन की आवश्यकता होगी।
*8.* गोरखपुर से रायबरेली अमेठी की ओर जाने वाले वाहनो को डायवर्जन दोहरीघाट से आजमगढ, षाहगंज, कादीपुर, सुल्तानपरु, अमेठी होकर रायवोली को जायेगे।
*9.* लखनऊ से आजमगढ की तरफ जाने वाले वाहनो को बाया सुल्तानपुर कटका
चौराहा सेमरी महरूआ, अम्बेडकरन, से डायर्वजन किया जायेगा।
*10.* आजमगढ से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनो को अम्बेडकरनगर, महरूआ, सेमरी, सुल्तानपुर से डायर्वजन किया जायेगा।
*11.* जनपद गोण्डा से अयोध्या की तरफ आने वाले वाहन वाले को लकडमण्डी से बस्ती हाइवे की तरफ से डायर्वजन किया जायेगा।
*12.* अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या षहर आने वाले वाहन को गोसाइगंज
तिराहे से भीटी चौराहा ,से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर
जायेगंे।
*13* टाण्डा मयाबाजार से आने वाले वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पुराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगे।
*नोट-* यह डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन एवं एम्बुलंेस एवं श्रद्धालुगणों के वाहन को छोडकर सभी प्रकार के वाहन को डायवर्जन किया जायेगा
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की