[10/12, 2:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भगवान राम लला की नगरी में लगाए जा रहे हैं सूर्य स्तंभ, सूर्यवंशी भगवान राम की नगरी होगी सूर्य स्तंभ से सुसज्जित,भगवान राम के नगरी में आकर्षण के केंद्र होंगे सूर्य स्तंभ,धर्म पथ पर लगाए जाएंगे 25 सूर्य स्तंभ, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का बयान, संपूर्ण शहर में लगाए जा रहे हैं 25 सूर्य स्तंभ,भगवान राम है सूर्यवंशी इस लिहाज से अयोध्या में सूर्य स्तंभ का है विशेष महत्व,सूर्य की महिमा को प्रदर्शित करते हुए श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा भाव उत्पन्न हो इसके लिए लगाया जा रहे हैं सूर्य स्तंभ,अयोध्या में पौराणिक प्राचीन झांकी जाएंगी उकेरी, जिससे श्रद्धा के भाव रहे लोगों के मन में,पौराणिक महत्व के सिंबल से सुसज्जित होगी राम की नगरी– विशाल सिंह उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण
कमिश्नर अयोध्या का बयान, अयोध्या के आकर्षण को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है प्रयोग, प्राचीन और धार्मिक मान्यता वाली वस्तुओं का लगाया जा रहा है डिस्प्ले, पूरे शहर में 25 श्री राम स्तंभ जा रहे हैं लगाएं, धर्म पथ पर लगाए जाएंगे 40 सूर्य स्तंभ,25 श्री राम स्तंभ से रामनगरी दिखेगी खूबसूरत और सुंदर, भगवान राम की नगरी को राम की गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है सुसज्जित– गौरव दयाल कमिश्नर अयोध्या
[10/12, 3:40 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
थाना महराजगंज पुलिस को मिली सफलता।डकैती की योजना बना रहे 02 अभियुक्त गिरफ्तार।दो अदद पिस्टल 9 एम0एम0 मय मैगजीन मय 08 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस, एक अदद पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन मय 03 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
More Stories
अयोध्या13अक्टूबर25*नगर पंचायत माँ कामाख्या की बोर्ड बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित
प्रयागराज13अक्टूबर25*विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025: नवाचार से समृद्धि तक का सफर”जहां सोच है नई, वहां होता है विकास अविराम।”
भोपाल13अक्टूबर25*दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत फूड कंट्रोलर मध्यप्रदेश ने दिए मिलावटखोरों पे कड़ी कार्यवाही के निर्देश*