अयोध्या10अगस्त*स्कूली बच्चो द्वारा एसएसपी अयोध्या श्री प्रशांत वर्मा को राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर त्यौहार की बधाई दी तथा रक्षा का वचन लिया।*
*आज दिनांक 10.08.22 को एसएसपी पुलिस कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन में स्कूली बच्चो द्वारा एसएसपी अयोध्या श्री प्रशांत वर्मा को राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर त्यौहार की बधाई दी तथा रक्षा का वचन लिया।*
एसएसपी कार्यालय पुलिस लाइन में आज स्कूल के छात्र/छात्राएं एसएसपी अयोध्या से मिलने आये जिनमें टाइनी टाट्स स्कूल के छात्राएं शामिल थीं। सभी बच्चो ने महोदय के कलाई पर राखी बांध व महोदय को मिठाई खिलाकर कर महोदय को राखी के त्यौहार की बधाई दी, महोदय ने भी बच्चो को मिठाई खिलाकर बच्चो को राखी के त्यौहार की बधाई दी। छोटे बच्चो में महोदय से मिलने की खुशी देखते ही बन रही थी । ?
More Stories
मध्यप्रदेश07जुलाई25*पटौदी परिवार को बड़ा झटका, सैफ अली खान ने भोपाल में अपनी 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति खो दी।*
*दिल्ली07जुलाई25*भारत में बनेगा रूसी Su-57E, Su-35M की भी होगी सप्लाई..!*
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।