अयोध्या10अक्टूबर24*मुलायम सिंह यादव रहे सभी के सबसे प्रिय “नेताजी–पवन पांडे
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि साधु संतो के संयोजन में धूमधाम से मनाई गई। सिद्ध पीठ करतालिया मंदिर आश्रम के महंत रामदास महाराज के अध्यक्षता में उनकी जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सपा मंत्री पवन पांडे रहे। इस दौरान उनके नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया गया। इसके साथ ही वृद्ध आश्रम में फल का वितरण किया गया। प्रातः काल मंदिर में उनकी आत्मा के शांति के लिए हवन यज्ञ भी किया गया। अपराहन साधु संतों का विराट भंडारा भी आयोजित किया गया। मुलायम सिंह के चित्र पर कुछ अर्पित कर पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गरीबों पिछड़े द्लितो मजलूमों के मसीहा रहे। देश युवा किसान को नई दिशा प्रदान किया। उनकी कमी खलती है। आज हम सभी उनकी दूसरी पुण्य तिथि मना रहे हैं। उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। जबकि सरदार पटेल नगर वार्ड के पार्षद मिथिलेश यादव सोनू ने भी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस मौके पर महंत विनोद दास, महंत बाबा आनंद दास, अखिलेश पांडे सहित तमाम साधु संत सपा नेता आदि मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*