अयोध्या1अक्टूबर24*आरोप के आधार पर मोईद खान को मीडिया द्वारा दोषी साबित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण था! हाजी फिरोज़ खान गब्बर*
अयोध्या: बीकापुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि सिर्फ़ आरोप के आधार पर मीडिया द्वारा मोईद खान को बलात्कार जैसे गंभीर आरोप में दोषी बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण था। कहा, हम सब का शुरू से ही मानना था कि इस प्रकरण से मोईद खान का कोई लेना देना नहीं है, सरकार के पास डीएनए रिपोर्ट पहले ही आ गई थी, मोईद खान का डीएनए मैच न होने के कारण रिपोर्ट दबा दी गई थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जब डीएनए रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया और जैसा कि शुरू से ही समाजवादी पार्टी का मानना था कि मोईद खान 71 वर्षीय एक बुजुर्ग हैं उनका इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है, राजनीतिक कारणों से उनको आरोपी बनाया गया। फिरोज खान गब्बर ने कहा कि जब मोईद को आरोपी बनाया गया तब देश के सभी चैनल पर प्रमुखता से यह समाचार दिखाया गया लेकिन आज डीएनए मैच न होने की खबर किसी चैनल पर नहीं चल रही है, गब्बर ने कहा कि हम सबको न्यायालय पर पूरा विश्वास है आने वाले समय में मोईद खान को इंसाफ जरूर मिलेगा, फिरोज खान गब्बर ने मोईद खान पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने पर भी प्रश्न खड़ा किया है। कहा कि समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए मोईद खान का नाम स्थानीय भाजपा नेताओं की दबाव में जोड़ा गया था।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*