बिग ब्रेकिग।👆
अयोध्या09सितम्बर24*ग्राम पंचायत बिचला गांव का कोटे का चुनाव सकुशल हुआ संपन्न 127 वोटो से विजय हुए सुनील कुमार रावत।
रूदौली अयोध्या।
बिचाला सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव सम्पन्न रूदौली तहसील क्षेत्र के बिचाला ग्रामसभा में कोटदार का चुनाव सोमवार को सकुशल सम्पन्य हो गया।मतगणना में सुनील कुमार को 450 व आत्मा राम को 327 मत प्राप्त हुए।
सुनील रावत 127 वोटों से विजयी हुए मतगणना के दौरान जय चंद्र वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी विकास रावत कोतवाल रूदौली संजय मौर्य व शुजागंज चौकी इंचार्ज शंकर लाल कानून गो अनिल यादव व हल्का लेखपाल प्रतीक सिंह मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण