अयोध्या09नवम्बर23*60वर्षीय बुजुर्ग ने क्रासिंग के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
एक व्यक्ति सफेद कुर्ता धोती पहने हुए उम्र लगभग 60 वर्ष सायकिल से दर्शन नगर किसान आलू गोदाम की तरफ से हलकारा का पुरवा शहनेवाजपुर रेलवे क्रासिंग पर सुबह लगभग 9 बजे आ रहा था। कि अपनी साइकिल क्रासिंग के पास खड़ा करके ट्रेन के सामने कूद गया। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। जिसका नाम पता तस्दीक किया गया तो अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। व्यक्ति जनेऊ धारण किए हुए है, उक्त शव का नियमानुसार पंचायत नामा तैयार कर शव को मर्चरी हाउस भेजा गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नही हो सकी है।

More Stories
लखनऊ 7 जनवरी 26 * यूपीआजतक नई चैनल पर शाम 5 :3 0 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली 7 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*
नई दिल्ली 7 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों की बड़ी खबरें। ..