[08/11, 4:36 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
फैजाबाद कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी रिकाबगंज क्षेत्र के खिड़की अली बेग में स्थित रेनू मेमोरियल आर्थो सेंटर से बाइक हुई चोरी।
ऑटो लिफ्टर द्वारा 7 नवम्बर 2021 दोपहर लगभग 1 बजे बड़े ही नाटकीय ढंग से बाइक को उड़ाया।
इस चोर का जो मास्क व टोपी पहना था बाइक लेकर जा रहा चोर युवक का सीसी फुटेज में आया वीडियो फोटो सामने।
पुलिस जांच में जुटी, शातिर बाइक चोर गाड़ी चोरी कर हुवा फरार।
[08/11, 10:08 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज़ अयोध्या*
.
.
*लखनऊ हाई कोर्ट में दो अहम सुनवाई आज पहला गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की जमानत की सुनवाई दूसरा श्रीराम एयरपोर्ट की सुनवाई श्री राम एयरपोर्ट में किसानों के पक्ष में आर्डर होने के बाद भी पूर्व जिला अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा किसानों पर सहमति से बैनामा कराने का दबाव बनाया जा रहा था और किसान मांग कर रहे थे हमारी जमीन भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अंतर्गत ली जाए इसी को लेकर लखनऊ हाई कोर्ट एक ऑर्डर आया था कि किसानों पर दबाव ना बनाया जाए अगर दबाव बनाया जाता है तो याचिकाकर्ता दोबारा कोर्ट आ सकता हैं कोर्ट ऑर्डर होने के बाद भी प्रशासन लगातार किसानों पर दबाव बना रहा था इसी को लेकर किसानों ने दोबारा कोर्ट की तरफ रुख किया जिसकी सुनवाई आज है*
[08/11, 6:35 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज़ अयोध्या*
.
*पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सहित 6 प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर 156 (3 )के तहत मुकदमा दायर*
.
*वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि पूर्व जिला अधिकारी अनुज कुमार झा,अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गोरेलाल शुक्ला, विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी जेपी सिंह,उपजिला अधिकारी सदर अर्पित गुप्ता,उप निबंधक सदर एसबी सिंह,पूर्व नायब तहसीलदार नगर अविचल प्रताप सिंह के ऊपर 156 (3) द0प्र0स0 के तहत मुकदमा किया गया,इन प्रशासनिक अधिकारियों ने श्री राम एयरपोर्ट में जो कमेटी बनाई थी उसके विपरीत किसानों और मकान मालिकों से बैनामा कराया,यह मामला तब निकल के सामने आया जब जिला प्रशासन ने लखनऊ हाई कोर्ट में दाखिल रिट याचिका में काउंटर फाइल किया,अगली सुनवाई सीजीएम कोर्ट पर 16 नवंबर को*
[08/11, 7:19 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज़*
*अयोध्या।*
*चौदह कोसी परिक्रमा*
12 नवम्बर शुक्रवार को दिन में 10:22 से आरंभ,
विराम 13 नवम्बर को दिन 9:36,
और पंचकोसी परिक्रमा 14 नवम्बर रविवार को 9:00 दिन मैं प्रारंभ।
विराम 15 नवम्बर दिन में 8:52
[08/11, 7:19 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला। जनपद के पूर्व डीएम अनुज झा, पूर्व एडीएम एफआर गोरेलाल शुक्ला, सबरजिस्टरार एसबी सिंह, पूर्व नायब तहसीलदार अविचल सिंह समेत 6 के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में केस दायर। धारा 156/3 के तहत केस दायर।सदर तहसील के गंजा निवासी दुर्गा प्रसाद यादव ने किया दाखिल। 16 नवंबर को होगी सुनवाई। सभी अधिकारियों पर नियम विरुद्ध जमीन अधिग्रहण करने का आरोप।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।