April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या08दिसम्बर23*डी.बी.टी. योजना नें बदली देश की तकदीर....... विधायक रामचंद्र यादव

अयोध्या08दिसम्बर23*डी.बी.टी. योजना नें बदली देश की तकदीर……. विधायक रामचंद्र यादव

अब्दुल जब्बार

अयोध्या08दिसम्बर23*डी.बी.टी. योजना नें बदली देश की तकदीर……. विधायक रामचंद्र यादव

भेलसर(अयोध्या)मोदी सरकार नें गरीबों के उत्थान और उनकी तरक्की के लिए सैकड़ो योजनाओं को धरातल पर उतारा है सभी योजनाओं का पैसा डी. बी. टी के माध्यम से गरीबों के खातों में जानें के कारण शत प्रतिशत धनराशि गरीबों को मिल रहा है जिससे पिछले साढ़े नौ वर्षो में देश तेजी से तरक्की की राह पर चला है यह बातें बिकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राथमिक विद्यालय बजौली मजरे सरैठा और टांडा खुलासा ग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव नें कही।इसके बाद लाभार्थियों को गैस चूल्हा व आवास चाबी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष किशोरी लाल भारती,ग्राम प्रधान अमरेश कुमार पप्पू,पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव,ओमेश्वर प्रताप सिंह,सभासद कुलदीप सोनकर,पूर्व सभासद सुरेश श्रीवास्तव विकास मिश्रा सहित ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी थी।प्रदर्शनी में क़ृषि बिभाग रुदौली,स्वयं सहायता समूह,शिक्षा बिभाग,नरेन्द्र कुमार मौर्या जे. ई. लघु सिचाई,ए डी ओ पंचायत सौरभ गुप्ता,सचिव राजीव गौतम, क़ृषि बिभाग से आत्मा राम चतुर्वेदी,संजय यादव,पंचायती राज बिभाग,महिला एवं बाल बिकास,ग्राम बिकास बिभाग,उद्योग बिभाग,जिला अग्रणी बैंक,राजस्व,जल निगम, खाद्य और रसद,गैस एजेंसी,समाज कल्याण,ऊर्जा बिभाग सहित अन्य बिभाग के कर्मचारी और अफसर उपस्थित थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.