अब्दुल जब्बार
अयोध्या07दिसम्बर23*भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में 65 पात्रों को दी गई पीएम आवास की चाभी
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत इचौलिया गांव में बृहस्पतिवार को भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और क्षेत्र की जनता को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सभी पात्र लाभार्थियों को आवास की चाभी दी।
बता दे की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक सपना है कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य देश के समक्ष रखा है जिसमे हर भारत वासी पूरे मनोयोग से अपना योगदान सुनिश्चित कर रहा है।इसी के तहत आज रुदौली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा इचौलियां में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को बताया और जो भी समस्या उत्पन्न हो रही है योजनाओं के लाभ लेने में उससे संबंधित अधिकारी की मौजूदगी में उसका निस्तारण कराया।इस दौरान गांव के कुल 65 पात्र लाभार्थियों को विधायक ने पीएम आवास की चाभी दी जिससे लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई और सरकार का धन्यवाद किया।साथ ही इस गांव के 464 लोगों को किसान सम्मान निधि से 13 करोड़ 92 हजार रुपए की अब तक राशि मिल चुकी हैं और 200 लोगों को शौचालय का लाभ मिल चुका है और पात्र गृस्थी द्वारा गरीबों को हर माह निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है।इस मौके पर जिला पंचायत राजअधिकारी नोडल दमन प्रीत अरोड़ा,खंड विकास अधिकारी रुदौली अखिलेश गुप्ता,भगवानदीन,नरेंद्र कुमार,रघुनंदन चौरसिया,सौरभ गुप्ता,संजय चौधरी,ग्राम प्रधान जंग बहादुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*