अयोध्या05फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[05/02, 12:37 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सरकारी गनर लेकर अधिकारियों पर रौब झाड़ने वाले अनूप चौधरी पर अब लगा गैंगस्टर एक्ट, उसके पीए फिरोज आलम पर भी लगाया गैंगस्टर एक्ट, कैंट थाना पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट, खुद को फर्जी तरीके से भारत सरकार के रेल मंत्रालय का सदस्य बता कर कूटरचित दस्तावेजों पर भारत सरकार के अशोक स्तंभ चिन्ह का प्रयोग कर अनुचित लाभ अर्जित करने का आरोप, पहले से ही अनूप चौधरी पर दर्ज है मुकदमा, जेल में है अनूप चौधरी और फिरोज आलम, अनूप चौधरी अयोध्या जनपद का व फिरोज आलम उधमसिंह नगर उत्तराखंड का है रहने वाला।
[05/02, 12:37 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्रदेश के बजट में अयोध्या को सोलर सिटी बनाए जाने का प्रस्ताव, सरयू के किनारे रामपुर हलवारा क्षेत्र में एनटीपीसी 165 एकड़ में 40 मेगावाट का स्थापित किया सोलर प्लांट, 14 मेगावाट का काम पूरा, जल्द अयोध्या सिटी को मिलने लगी की बिजली की सप्लाई, 31 मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य, 7 करोड़ 65 लाख यूनिट बिजली का होगा उत्पादन, सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्यावासियों की तरफ से दिया धन्यवाद।
[05/02, 3:32 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
बजट में किसानों के लिए बड़ा प्रस्ताव, 60 साल से अधिक उम्र वाले किसानों को प्रतिमाह मिलेंगे 3 हजार रुपए पेंशन।
[05/02, 3:32 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
योगी के बजट को रामनगरी के लोगों ने दिल से सराहा, खुलकर बजट की किया तारीफ, होटल व्यवसाई, चार्टर्ड अकाउंटेंट, स्थानीय व्यापारी व स्थानीय लोगों ने बजट की किया तारीफ, कहा किसान व आम आदमी के लिए बेहतर बजट, पहले अयोध्या एक छोटे शहर के रूप में जाना जाता था, अब अंतरराष्ट्रीय पटल पर उभर कर आया अयोध्या जनपद, अयोध्या में अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, अयोध्या का हो रहा सर्वांगीण विकास, सोलर सिटी के रूप में विकसित जा रही है अयोध्या,अयोध्या के लोगों ने पीएम मोदी व सीएम योगी के डबल इंजन सरकार की किया जमकर तारीफ।
[05/02, 3:32 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
शिया वक्फ बोर्ड की खजूर मस्जिद में दुकान आवंटन के घोटाले का मामला, शिकायत के बाद वक्फ बोर्ड की जांच टीम पहुंची अयोध्या, दोनों पक्षों का दर्ज हुआ बयान, खजूर मस्जिद के अध्यक्ष व सचिव पर अपने सगे संबंधियों को दुकान आवंटन करने का आरोप, पुराने किराएदारों को नहीं दी गई दुकान, बिना वक्फ बोर्ड के अनुमति के दुकान बनाने का आरोप, सरकार से मिले मुआवजे में घोटाले का आरोप, राम पथ के चौड़ीकरण में खजूर मस्जिद का कुछ हिस्सा व दुकान गिराई गई थी, अब शुरू हुई जांच, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने मामले की शुरू की जांच, जांच टीम अध्यक्ष अली जैदी को सौंपेगी रिपोर्ट, शहर के गुदरी बाजार चौराहे पर है खजूर वाली मस्जिद।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*