अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या04जनवरी25*समाधान दिवस में 104 शिकायत दर्ज, 9 शिकायत का निस्तारण मौके पर
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम प्रवीण यादव ने की।
समाधान दिवस में भाकियू नेता यूनियन मो अफजल ने बिना नोटिस चार हजार रुपए के बकाए पर विद्युत कनेक्शन काटे जाने को लेकर हंगामा कर दिया।एसडीएम से कहा कि सरकार के शासनादेश में पाच हजार रुपए के ऊपर के बकाए पर कनेक्शन काटने का प्रावधान है।जबकि शहर में विना सूचना नोटिस के चार हजार के बकाए पर कनेक्शन काट दिया जा रहा।एसडीएम ने उपखंड अधिकारी विद्युत से जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। रुदौली विकास मोर्चा के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने रुदौली अमानीगंज मार्ग के निर्माण में अनियमित बरते जाने की शिकायत की।ग्राम ममरेजनगर के राज कुमार मौर्य ने गांव के आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए शिकायती पत्र दिया।समाधान दिवस में 104 शिकायत आई।जिनमें मौके पर 9 शिकायत का निस्तारण के किया गया।इस मौके पर नायब स्नेहिल वर्मा,खंड विकास अधिकारी मवई भावना यादव, सी डी पी ओ रेनू यादव, मवई सत्य प्रकाश पांडे, उप खंड अधिकारी विद्युत रुदौली राजेश कुमार माथुर,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुदौली सुरेश मौर्य,कोतवाल रुदौली संजय मौर्य आदि मौजूद रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*