अयोध्या03सितम्बर24*संतों को मिलेगी कैंसर की निशुल्क चिकित्साः महावीर मंदिर ट्रस्ट की पहल में अमावा राम मंदिर सहयोग करें
अयोध्या। रामकोट क्षेत्र में स्थित राजमहल भुवनेश्वरी भवन में विरक्त साधु-संतों के लिए निशुल्क अस्पताल खोला जाएगा। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर की ओर से महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल हिंदू धर्म के सभी संप्रदाय के विरक्त संत- महंतों के लिए खुला रहेगा। यहां विरक्त मरीजों को भर्ती भी किया जाएगा। इसके लिए विरक्त संत-महंतों को गुरु द्वारा जारी गृह-त्याग का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।अगले साल आरंभ होने वाले अस्पताल में संतों के कैंसर का इलाज भी होगा।महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर ट्रस्ट बिहार में 9 अस्पताल चला रहा है, जिनमें कैंसर अस्पताल देश का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है। ट्रस्ट द्वारा संचालित बच्चों का अस्पताल देश के दस सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में शामिल है। जिन साधु-संतों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होगी, ट्रस्ट उनका भी इलाज कराएगा। यह अस्पताल अगले वर्ष तक प्रारंभ होगा।महावीर मंदिर ट्रस्ट अमावा राम मंदिर ट्रस्ट के ही सहयोग से अमावा राम मंदिर में रामलला के दर्शनार्थियों के लिए निशुल्क राम रसोई चलाता है। यहां प्रतिदिन 8 हजार श्रद्धालु भोजन करते हैं। राम रसोई रामलला के पक्ष में सन 2019 को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद से ही संचालित है।घर त्याग करने वाले संतों की सेवा का दायित्व समाज और धार्मिक संस्थाओं का आचार्य किशोर कुणाल आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बताया कि विरक्त साधु संत बचपन में ही घर सहित सभी सुखों का त्याग कर सनातन धर्म एवं समाज की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। इस हालत में आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ता है। अतः ऐसे घर त्याग करने वाले संतों की सेवा का दायित्व समाज और धार्मिक संस्थाओं का बनता है। इसी कड़ी में महावीर मंदिर ट्रस्ट ने पहल की है और इसमें अमावा राम मंदिर सहयोग करेगा।
More Stories
भागलपुर5अक्टूबर24*बम धमाके के 72 घंटे होने के बावजूद भी पुलिस कोई परिणाम तक नहीं पहुंच पाई है*
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*भारी वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा कराने हेतु कलेक्टर ने चेक प्वाइंट किए निर्धारित
गोण्डा5अक्टूबर24*जन्म दिन की बधाई देने जा रहे चार युवकों की बुलेरो कार पेड़ से टकराईं, मौत*