अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या03मई24*करही बाजार के निवासियों ने किया प्रदर्शन कर मतदान का बहिष्कार किया।
14 कोसी परिक्रमा मार्ग की समस्या को लेकर करही बाजार के निवासियों ने किया प्रदर्शन, कहां नहीं करेंगे मतदान
अयोध्या में आज आकाशवाणी, ककरही बाजार, अफीम कोठी और अंबेडकर नगर वार्ड के सैकड़ो लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर नाराज है सभी स्थानीय लोग। घर घर लगाया “न्याय नहीं तो मतदान नहीं का बैनर पोस्टर “। रोड पर उतरकर महिलाएं,बच्चे, और बुजुर्ग लोगो ने लगाए जमकर नारे। यदि मांगे नहीं पूरी हुई तो पूर्ण रूप से करेंगे मतदान का बहिष्कार। प्रदर्शन करने वालों ने लगाया आरोप प्रशासन दे रहा है बुलडोजर चलाने की धमकी। हमारी जमीन लेने के बाद भी प्रशासन कर रहा है मनमानी। मौके पर पूर्व मंत्री और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद भी पहुंचे। स्थानीय नागरिक अरुण निषाद, गोपालदास बाबा , जगदीश यादव आदि अन्य रहे शामिल । Visual…byte स्थानीय नागरिक
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*