*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या03नवम्बर*जाति धर्म की राजनीति नहीं करती कांग्रेस : दयानन्द शुक्ला*
भेलसर(अयोध्या)धार्मिक भावनाओं को भड़काकर भाजपा सत्ता हासिल करना चाहती है जबकि सपा बसपा जातिवाद को बढ़ावा देकर सत्ता प्राप्त करना चाहती है परन्तु कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्ग के लोगों के बारे में सोंचती है।उक्त विचार कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने ब्लाक मवई के उमापुर में कांग्रेस कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला ने की।कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण ने किया।
श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका त्याग बलिदान और देश सेवा का का बड़ा पुराना इतिहास है जिसका अतीत गौरवशाली है जबकि अन्य पार्टियां साम्प्रदायिक और जातिवाद के गर्भ से पैदा हैं जिनका कोई इतिहास नही है।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से गांव गांव जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का आह्वान किया।इस अवसर पर मुनीशा मिश्रा,माया राम,कपिल शुक्ला,सद्दाम हुसैन,आलोक,पूर्व प्रधान हरिकेश मौर्या आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*