September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या03अगस्त21*उमेश चन्द यादव के नेतृत्व में निकलेगी सपा की साइकिल यात्रा*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*

अयोध्या03अगस्त21*उमेश चन्द यादव के नेतृत्व में निकलेगी सपा की साइकिल यात्रा*

भेलसर(अयोध्या)विधान सभा चुनाव करीब आता देख सपा ने भी अपनी सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है।आगामी पांच अगस्त को उमापुर से साइकिल यात्रा निकाली जायेगी।रूदौली विधान सभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार उमेश चन्द यादव के नेतृत्व में यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के रहने की संभावना है।
उमेश चन्द यादव ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह यात्रा निकाली जाएगी।यात्रा उमापुर से शुरू होकर बाबा बाजार,मत्था नेवादा चौराहा,मीरमऊ,भगतनगर चौराहा बनमऊ होते हुए बिगिनिया पुल पर समाप्त होगी।यात्रा को सफल बनाने के लिये उमेश चन्द यादव के समर्थक गांव गांव घूम कर लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं।

Taza Khabar