*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
अयोध्या03अगस्त21*उमेश चन्द यादव के नेतृत्व में निकलेगी सपा की साइकिल यात्रा*
भेलसर(अयोध्या)विधान सभा चुनाव करीब आता देख सपा ने भी अपनी सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है।आगामी पांच अगस्त को उमापुर से साइकिल यात्रा निकाली जायेगी।रूदौली विधान सभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार उमेश चन्द यादव के नेतृत्व में यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के रहने की संभावना है।
उमेश चन्द यादव ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह यात्रा निकाली जाएगी।यात्रा उमापुर से शुरू होकर बाबा बाजार,मत्था नेवादा चौराहा,मीरमऊ,भगतनगर चौराहा बनमऊ होते हुए बिगिनिया पुल पर समाप्त होगी।यात्रा को सफल बनाने के लिये उमेश चन्द यादव के समर्थक गांव गांव घूम कर लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं।
More Stories
भागलपुर24सितम्बर23*सामाजिक और राष्ट्र की तरक्की के लिए संगठन को मजबूत होना जरूरी है-युगल किशोर।
कौशाम्बी24सितम्बर23*भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के साथ भारी तादाद में लोगों ने जानी मोदी की मन की बात*
कानपुर24सितम्बर2023*थाना क्षेत्र ककवन के उठ्ठा गांव में महिला का मिला शव।