अयोध्या02फरवरी*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[02/02, 3:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
हाथरस।
हाथरस में चल रही रामकथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्रा चार्य की अचानक बिगड़ी तबीयत,
सीने दर्द की शिकयत होने पर तत्काल आगरा के निजी अस्पताल में कराया भर्ती,
हाथरस के गांव लाडपुर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के द्वारा 25 जनवरी से रामकथा का आयोजन चल रहा था,
रामकथा के आखिरी दिन जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ी,
जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर भक्तो में छाई मायूसी,
आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज को कराया गया भर्ती।
[02/02, 3:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में भी सकुशल संपन्न हुई जुम्मे की नमाज, अलर्ट रही अयोध्या पुलिस, जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस रही भ्रमणशील, शहर के टाटशाह मस्जिद और सब्जी मंडी मस्जिद में भी सकुशल संपन्न हुई ज़ुमे की नमाज, कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई जुमे की नमाज, वाराणसी ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर अयोध्या में भी रहा अलर्ट।
[02/02, 3:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: Ayodhya अयोध्या नयाघाट से लेकर टेढ़ी बाजार तक रामपथ सड़क के दोनों साइड फुटपाथ को अयोध्या जनपद के उच्च अधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया हिदायत की उसको रखें नीट एंड क्लीन और खाली। श्रद्धालुओं के आवा गमन में कोई दिक्कत ना हो। राम पथ के दोनों ओर फुटपाथ पर अगर कोई दुकान लगाता मिले तो उसके विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई। ताकि अतिक्रमण न हो सके फुटपाथ।
[02/02, 3:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
*हिन्दू महासभा ने व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति का स्वागत किया*
———————————————————
अयोध्या । अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने में पूजा के लिये वाराणसी जिला न्यायालय की अनुमति का स्वागत करते हुये इसे सनातनियों की जीत बताया है। हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज यहां जारी बयान में कहा कि तीन दशकों से अधिक समय के बाद व्यास तहखाने में पूजा शुरू होने से पूरे देश में एक बार फिर हिन्दू समाज में खुशी का माहौल पैदा हुआ है और उनमें भरोसा जगा है कि देश में काशी मथुरा के साथ देशभर में मुगल आंक्रान्ताओं की शिकार हुयी हिन्दू धर्मस्थल पूरी तरह मुक्त होंगे।
हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि व्यास तहखाने में शुरू हुयी पूजा से साफ हो गया है कि देश में मुगलों के शासन में हिन्दू धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त कर जबरन मस्जिदों का निर्माण किया गया था। राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण के बाद हिन्दू समाज की लड़ाई सिर्फ काशी और मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि देशभर में हजारों धर्मस्थलों को मुक्त कराने तक रहेगी।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट