अयोध्या02जून2025 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से सार समाचार*
*==============================*
*1* पराग्वे के राष्ट्रपति का भारत दौरा, पीएम मोदी से मिले, द्विपक्षीय बातचीत की; पालम एयरबेस पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत
*2* पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि आपकी यात्रा से आपसी संबंधों के विश्वास, व्यापार और करीबी सहयोग के स्तंभों को नई मजबूती मिलेगी। यह भारत-लैटिन अमेरिका संबंधों को भी नए आयाम प्रदान करेगी।
*3* प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास आर्थिक सहयोग सहित डिजिटल प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, रेलवे और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर हैं। इसके अलावा भारत और पैराग्वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
*4* देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3961 हो गए हैं। इस साल संक्रमण की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 32 हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन के मुकाबले सक्रिय मरीजों की संख्या में 203 की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि इस दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा
*5* छत्तीसगढ़: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, सुकमा में 16 नक्सलियों ने डाले हथियार; 6 पर था 25 लाख का इनाम
*6* लखनऊ से मुंबई के बीच चल सकती है पहली स्लीपर वंदे भारत,ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। इनमें एसी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड के अलावा दो एसएलआर कोच भी होंगे। ट्रेन की क्षमता लगभग 1200 यात्रियों की होगी। ट्रेन की समय सारणी तय करने का काम अंतिम चरण में है और जुलाई से ट्रेन को शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं
*7* दो से तीन चरणों में हो सकता है ‘बिहार विधानसभा चुनाव’, दीवाली और छठ को ध्यान में रख कर तारीख होगी तय
*8* देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी हो गया है, जिसमें एक बार फिर शिक्षा की काशी कोटा ने टॉप किया है। परीक्षा परिणाम में पूरे देश में शिक्षा नगरी का डंका बजा है। कोटा से राजित गुप्ता ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोचिंग संस्थान को दिया है
*9* आयुष्मान भारत योजना से क्यों दूरी बना रहे हैं निजी अस्पताल,AB-PMJAY यानी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सूचीबद्ध होने वाले अस्पतालों में गिरावट दर्ज की जा रही है, ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि 2024 की तुलना में 2025 में अस्पतालों का शामिल होना काफी धीमा चल रहा है,कहा जा रहा है कि इसकी बड़ी वजह भुगतान में देरी है, हालांकि सरकार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है
*10* टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के हवाले से बताया गया है कि बीते चार महीनों में योजना में 443 अस्पताल शामिल हुए हैं, इनमें जनवरी में 161, फरवरी में 187, मार्च में 40 और अप्रैल में 55 अस्पताल है, रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में प्रतिमाह औसत 316 अस्पताल शामिल हो रहे थे,जो 2025 में गिरकर 111 पर आ गया है
*11* हनीमून मनाने गए कपल की ड्रोन से तलाश, इंदौर का जोड़ा मेघालय में 11 दिन से मिसिंग, परिजन बोले-पर्यटन मंत्री को सिर्फ टूरिज्म की चिंता
*12* गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार,सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 81,373 पर बंद, निफ्टी में भी 34 अंक की गिरावट रही, बैंकिंग और IT शेयर टूटे
*13* बैंकों से मिलने वाला कर्ज हो सकता है सस्ता, ब्याज दर में 0.25% की कटौती संभव, 4-6 जून को होनी है RBI मीटिंग
*14* पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लाखों लोग प्रभावित, कई मौतें; रेस्क्यू में जुटी वायुसेना
*15* रूस ने माना- यूक्रेन ने 5 एयरबेस पर एयरस्ट्राइक की, कहा- ड्रोन के जरिए आतंकी हमला किया, कई विमान तबाह हुए
*16* संन्यास का दिन: ग्लेन मैक्सवेल के बाद अब साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
*==============================*
[02/06, 4:32 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का किया विरोध। मूल्यांकन केंद्र पर अव्यवस्थाओं का अंबार। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव। मूल्यांकन केंद्र पर एसी कूलर और पेयजल वाटर कूलर तक की व्यवस्था नहीं।बाथरुम और टॉयलेट उपयोग करने लायक नहीं। शिक्षको ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे।कहा जब तक कुलपति वार्ता नहीं करेंगे मूल्यांकन का विरोध चलता रहेगा।
[02/06, 4:32 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बाढ़ को लेकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का प्रदेश में तूफानी दौरा। एक हफ्ते के बाद ही स्वतंत्र देव सिंह दुबारा पहुंचे अयोध्या।
बाढ़ संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक। समय से बाढ़ की परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश।
बैठक करने के बाद बोले जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह। अयोध्या का सरयू पंप नहर बस्ती का विक्रमजोत पंप नहर और गोंडा का उतरौला पंप नहर बहुत डैमेज हो गया था। इसका पुनर्निर्माण कर लिया गया है। अब किसानों को सिंचाई के लिए जलस्तर उपलब्ध रहेगा। अयोध्या में बाढ़ की पांच परियोजनाएं चल रही है। आने वाले समय में एक चुनौती है क्योंकि मानसून आना शुरू हो गया है। महाराष्ट्र केरल मानसून आ चुका है। 15 जून तक बाढ़ की सभी परियोजनाएं पूर्ण कर ली जाएगी। हमारे जितने भी नदियों के बंधे हैं सभी सुरक्षित हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में 344 बाढ़ की परियोजनाएं चल रही है। सभी परियोजनाएं 15 जून तक पूर्ण कर ली जाएगी। किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध रहेगा।
[02/06, 4:32 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील फिर एक बार चर्चाओं में, अभी हाल में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल को किया था गिरफ्तार, लेखपाल क्षेत्र पालपुर में तैनात लेखपाल राम सूरत चौहान का रिश्वत लेने का एक ऑडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, पूरा उर्फ सुमेरपुर गांव की एक महिला से लेखपाल के द्वारा की जा रही बातचीत, बातचीत में 40 हजार पर किया गया सौदा, जिसमें 20 हजार लेने की लेखपाल कर रहा है स्वयं पुष्टि। पट्टा दिलाने के नाम पर लेखपाल ने महिला से ली थी रिश्वत। एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार ने लेखपाल रामसूरत चौहान को 6मई 2025 को लेखपाल क्षेत्र पालपुर से हटाकर कन्दई कला लेखपाल क्षेत्र में की है तैनाती। तहसील के अधिकारियों का करीबी माना जाता है लेखपाल रामसूरत चौहान।
[02/06, 3:28 pm] +91 87380 48060: UP के मैनपुरी मे BJP नेत्री के पुत्र शुभम गुप्ता की 130 अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोपी नीरज गुप्ता को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
FIR फ़िल्मस मेकर शुभम पर भी हुई है। उसकी गिरफ्तारी की प्रतीक्षा है।
[02/06, 4:32 pm] +91 87380 48060: शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – आप नेता सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार ने 100 दिन पूरे किए- सौरभ भारद्वाज, ‘CM ने कहा एक भी झुग्गी नहीं टूटने दी जाएगी’, 1 जून को 800 झुग्गियां तबाह कर दी-सौरभ , आपने गरीब आदमी के साथ धोखा किया-सौरभ, ‘चुनाव से पहले झुग्गी प्रवास का तमाशा किया’, ‘झुग्गी तोड़ने से परेशानी नहीं,उन्हें मकान दे दीजिए’
➡लखनऊ – डीजीपी राजीव कृष्ण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी की पुलिसिंग की दिशा स्पष्ट रही है-DGP, इसे जोश के साथ आगे बढ़ाया जाएगा-DGP, अपराधियों के खिलाफ अडिग रूप बनाए रखेंगे-DGP, ‘संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे’, महिला अपराध की रोकथाम पर जोर देंगे- DGP, जीरो टॉलरेंस की नीति हमारी आधारशिला-DGP, जनशिकायतों का निस्तारण हमारी प्राथमिकता-DGP, नागरिकों की आवाज सुनी जाए,समाधान हो-DGP, लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- DGP, हर जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे-DGP, साइबर अपराधों में काफी इजाफा हुआ है-DGP, यूपी पुलिस ने बुनियादी ढांचा मजबूत किया-DGP, पुलिस कल्याण पर विशेष ध्यान रहेगा- DGP, हमारे पास प्रतिभाशाली पुलिस कर्मी है- DGP, पुलिस सेवा में और सुधार किया जाएगा-DGP, टेक्नोलॉजी और AI का बेहतर इस्तेमाल होगा-DGP, इन सर्विस ट्रेनिंग को उच्च प्राथमिकता देंगे- DGP
➡लखनऊ – सांसद चंद्रशेखर आज़ाद का मायावती पर पलटवार, मायावती ने आकाश आनंद को जलील किया-चंद्रशेखर, आकाश आनंद की राजनीतिक हत्या का प्रयास-चंद्रशेखर, मायावती हमारी नेता है,मैं सम्मान करता हूं-चंद्रशेखर, आकाश आनंद पहले भी थे आज भी है- चंद्रशेखर, ‘उनके नेतृत्व में पार्टी कितना आगे बढ़ी,सबको पता है’, किसान,मुसलमान,दलित की खाल खींची जा रही है, लोग परेशान है,बहुत बड़ा समाज उपेक्षित है-चंद्रशेखर , बीजेपी जाति के आधार पर काम करती है-चंद्रशेखर, प्रदेश में 18 प्रबुद्ध सम्मेलन कराए जाएंगे-चंद्रशेखर, पंचायत चुनाव हमारे लिए सेमीफाइनल होगा-चंद्रशेखर, आजाद समाज पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी- चंद्रशेखर
➡लखनऊ – डीजी लेवल के 3 IPS अफसरों को मिली तैनाती, आशुतोष पांडेय डीजी टेलीकॉम बनाए गए, नीरा रावत को डीजी EOW के साथ UP-112 का प्रभार, पीसी मीणा DG कारागार प्रशासन,सुधार सेवाएं का प्रभार, वर्तमान पद के साथ डीजी कारागार प्रशासन का प्रभार
➡लखनऊ – पारा डूडा कॉलोनी में दबंगों ने युवक का सिर फोड़ा, डूडा कॉलोनी में युवक पर जानलेवा हमला, लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ – 26 जिलों में बचपन डे केयर सेंटर होगा शुरू, दिव्यांगजनों की सुविधाएं बढ़ाएगी सरकार, मानसिक मंदित आश्रय गृह की होगी स्थापना, प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना करेगी योगी सरकार
➡लखनऊ – शहर में गंदगी का अंबार, नगर आयुक्त खामोश, कॉम्पैक्टर मशीन खराब, सड़क पर फेंका जा रहा कूड़ा , लखनऊ के पॉश इलाके में बीच सड़क पर गंदगी , लाखों रुपए की खरीदी गई कॉम्पैक्टर मशीन खराब, अलीगंज, विकासनगर, डालीगंज में गंदगी का अंबार
➡लखनऊ – JEE एडवांस के नतीजे जारी, श्रेयस लोहिया ने यूपी में टॉप किया, लखनऊ के श्रेयस लोहिया यूपी टॉपर, उन्होंने देश में 68वीं रैंक हासिल की
➡लखनऊ – मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने पर बैठक, कल शाम में लखनऊ में होगी बड़ी बैठक, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे शामिल, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी होंगे शामिल, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद, यूपी में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बनेगी रणनीति
➡लखनऊ – कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का बयान, अब्बास अंसारी पर साजिशन केस हुआ- अंशू, ‘विधायकी सदस्यता जाने पर राजभर जिम्मेदार’, BJP की गोद में बैठ गए हैं ओपी राजभर- अंशू
➡लखनऊ – महिला उत्पीड़न को लेकर हजरतगंज में प्रदर्शन, सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन , हाथ में बैनर लेकर हजरतगंज पहुंचीं महिलाएं , पुलिस ने हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा
➡लखनऊ – हज कमेटी के सदस्यों की बनी सहमति, अध्यक्ष पद के लिए दानिश आजाद के नाम पर सहमति, हज कमेटी अध्यक्ष बने राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मीटिंग में तय हुआ हज समिति के अध्यक्ष का नाम, हज कमेटी के 13 सदस्यों ने दानिश आजाद को अध्यक्ष चुना
➡लखनऊ – UPSIFS में साइबर-फॉरेंसिक विषयों पर प्रशिक्षण प्रारम्भ, RPF के महानिरीक्षक ने प्रशिक्षण सत्र का किया शुभारंभ, RPF के राजपत्रित अधिकारियों का साप्ताहिक कोर्स शुरू, संस्थापक निदेशक जीके गोस्वामी की अध्यक्षता में शुभारंभ, महानिरीक्षक बी वेंकटेश्वर राव को स्मृति चिन्ह भेंट किया
➡बाराबंकी – मादक पदार्थों के 3 तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 26 ग्राम समैक बरामद हुई, 2 करोड़ 5 लाख बरामद स्मैक की कीमत, स्मैक समेत कब्जे से बाइक भी बरामद, एएनटीएफ थाना बाराबंकी टीम की कार्रवाई
➡उन्नाव – उन्नाव DM कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा, प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण DM कार्यालय पहुंचे, ग्राम समाज की जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग, DM ने ग्रामीणों को जांच,कार्रवाई का दिया आश्वासन, डीएम कार्यालय पर महिलाओं और पुलिस में तू-तू-मैं-मैं , युवक को बचाने में महिलाओं-पुलिस में जमकर हाथापाई, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
➡उन्नाव – यातायात नियमों के प्रति अभियान, बांगरमऊ पुलिस ने चलाया अभियान, पुलिस की ऑटो, ई रिक्शों पर कार्रवाई, बगैर परमिट वाहनों पर हुई कार्रवाई, उन्नाव-हरदोई, नानामऊ-बिल्हौर मार्ग पर कैंपेन, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – मिट्टी उठाने के विवाद में दिव्यांग की हत्या, दबंग ने सरिया से दिव्यांग युवक की हत्या की, हत्या के बाद हमलावर गांव छोड़कर फरार, घर के सामने घेरकर उतारा मौत के घाट, तालग्राम थाना क्षेत्र के मायापुर्वा की वारदात
➡अयोध्या – बिजली विभाग के 131 कर्मियों का तबादला, 6 अवर अभियंता बाहर भेजे गए, 6 नए अवर अभियंता अयोध्या आए, मुख्य अभियंता ने स्थानांतरण किए
➡गोंडा – गोंडा में इंगेजमेंट की खुशियां मातम में बदली, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से मातम, एक्सीडेंट की खबर मिलते ही बिखरा परिवार, हर तरफ उदासी-मायूसी, मची चीख पुकार, बाराबंकी हादसे में गोंडा के 4 लोगों की मौत, दो बच्चे, एक महिला जिंदगी से लड़ रही जंग
➡गोंडा – भुर्रे पासी के एनकाउंटर से जुड़ा मामला, डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश, DM ने ADM को नामित किया जांच अधिकारी, गोंडा में मारा गया था एक लाख का इनामी, 1 लाख के इनामी भुर्रे पासी पर 53 मुक़दमे, हाल में उमरी में चोरी के दौरान की थी हत्या, भुर्रे को एसपी ने बताया था मुख्य अभियुक्त
➡गोरख़पुर – SSP राजकरण नैय्यर की बड़ी कार्रवाई, हत्यारोपी 3 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई, गैंग लीडर मानवेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र, अतुल पर एक्शन, सभी आरोपी बेलघाट क्षेत्र के सोपाई के निवासी
➡सुल्तानपुर – राहुल गांधी मानहानि मामले में सुनवाई, मामले में एक जुलाई को होगी सुनवाई, गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी मामला , राहुल गांधी ने अमित शाह पर की थी टिप्पणी, मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी, दीवानी के MP/MLA कोर्ट में चल रहा केस
➡मैनपुरी – खेत के विवाद में युवक की निर्मम हत्या, युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, घिरोर में मिला था गोली लगा युवक का शव, भाई ने खेत विवाद में हत्या का आरोप लगाया, थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला हिंदू की वारदात
➡प्रतापगढ़ – एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में सफलता, एक दिन में कुल 34 वारंटी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने सभी वारंटी को दबिश देकर पकड़ा, तलाशी अभियान के दौरान किया गिरफ्तार
➡सिद्धार्थनगर – मनरेगा कार्यों में घोटाले आरोप, जांच की मांग, ग्राम पंचायत तिघरा, बांसी के लोगों की मांग, मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला रोजगार- ग्रामीण, ‘दक्षिण पोखरे के सुंदरीकरण में ट्रैक्टर से काम’, 4-5 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई जांच- ग्रामीण, DM मौके पर आकर करें जांच, कार्रवाई- ग्रामीण
➡फिरोजाबाद – राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, पंचायत चुनाव की पूरी तैयारियां-संजय, विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर-संजय, आप पार्टी द्वारा आयोजित 2 दिवसीय संकल्प शिविर
➡बागपत – दिल्ली में भाई-बहन की आत्महत्या का मामला, यूपीएसई परीक्षा में फेल होने के बाद सदमे में थे, माता-पिता की मौत के बाद दोनों डिप्रेशन में थे- परिजन, रमाला थाना क्षेत्र के फतेहपुर चक गांव निवासी थे
➡बहराइच – 2027 के चुनाव को लेकर सपा ने कसी कमर, 2022 में हारी 4 विधानसभा का निरीक्षण शुरू, चारों विधानसभा में 4 अलग-अलग प्रभारी नियुक्त, प्रभारियों ने हार का कारण जानने का किया प्रयास
➡मैनपुरी – महिला की गोली मारकर हत्या का मामला, मामले पुलिस की जांच पड़ताल शुरू , एसपी संग एसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण , थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम जखोया की घटना
➡अलीगढ़ – ADM के खिलाफ किसान ने की शिकायत, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ADM के विरुद्ध शिकायत, एडीएम अथॉरिटी शैलेंद्र कुमार पर अभद्रता का आरोप, किसान ने पुलिस को पत्र देकर दिया अल्टीमेटम, 8 जून तक कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी, टप्पल थाना इलाके का मामला
➡संतकबीरनगर – पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल, पुलिस ने उपद्रियों को दिया सख्त संदेश, त्योहारों में खलल डालने की कोशिश न करें, दंगा निरोधक उपकरणों का पूर्वाभ्यास
➡संभल – पुलिस चौकी परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग, लोगों और पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई , पुलिस चौकी के अंदर बनी झोपड़ी जली , जुनावई थानाक्षेत्र के पतरिया पुलिस चौकी का मामला
➡पीलीभीत – अज्ञात वाहन ने सिपाही, दोस्त को रौंदा, बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत, भयावह हादसे में शव के चिथड़े हो गए, घटना को अंजाम देकर वाहन चालक फरार, थाना सुनगढ़ी में तैनात थे सिपाही शिवम, थाना सुनगढ़ी क्षेत्र गोहनिया चौराहे की घटना
➡नोएडा – पुलिस की मेहनत लाई रंग, बच्ची बरामद, सेक्टर 10 से बीते रविवार को लापता हुई थी, घर के बाहर खेलते हुए बच्ची हुई थी लापता , नोएडा से दिल्ली गाजियाबाद तक थी तलाश, 155 CCTV से बच्ची को तलाशा जा रहा था, 2 दर्जनों से ज्यादा सेक्टरों में की थी पूछताछ , DCP नोएडा ने टीम को 10 हजार का दिया इनाम, सेक्टर 10 से 3 वर्षीय मासूम बच्ची हुई थी लापता, हाजीपुर के पास से पुलिस ने सकुशल किया बरामद
➡दिल्ली – दिल्ली में फिर बारिश और तेज हवा के आसार, अगले 2-3 घंटों के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश, आईएमडी ने मौसम बदलने की जताई संभावनाएं
➡दिल्ली – महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा का बयान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान BJP का झूठ- अलका, BJP नेता महिलाओं के साथ घिनौनी हरकत कर रहे- अलका, महिलाओं के साथ अपराध हो रहे – अलका लांबा
➡दिल्ली – पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, प्राइवेट स्कूलों की फीस बेलगाम बढ़ी- आतिशी, सरकार ने स्कूल की फीस कम नहीं की- आतिशी, भाजपा स्कूल माफिया को बचाना चाहती है- आतिशी
[02/06, 4:32 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील फिर एक बार चर्चाओं में, अभी हाल में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल को किया था गिरफ्तार, लेखपाल क्षेत्र पालपुर में तैनात लेखपाल राम सूरत चौहान का रिश्वत लेने का एक ऑडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, पूरा उर्फ सुमेरपुर गांव की एक महिला से लेखपाल के द्वारा की जा रही बातचीत, बातचीत में 40 हजार पर किया गया सौदा, जिसमें 20 हजार लेने की लेखपाल कर रहा है स्वयं पुष्टि। पट्टा दिलाने के नाम पर लेखपाल ने महिला से ली थी रिश्वत। एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार ने लेखपाल रामसूरत चौहान को 6मई 2025 को लेखपाल क्षेत्र पालपुर से हटाकर कन्दई कला लेखपाल क्षेत्र में की है तैनाती। तहसील के अधिकारियों का करीबी माना जाता है लेखपाल रामसूरत चौहान।
More Stories
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*