October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या01फरवरी24*रुदौली कोतवाली में हुई लावारिस वाहनों की नीलामी

अयोध्या01फरवरी24*रुदौली कोतवाली में हुई लावारिस वाहनों की नीलामी

अब्दुल जब्बार

अयोध्या01फरवरी24*रुदौली कोतवाली में हुई लावारिस वाहनों की नीलामी

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली प्रांगण मे उपजिलाधिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित के आदेश के क्रम मे गठित टीम सत्येन्द्र भूषण तिवारी सीओ रुदौली व अनूप कुमार श्रीवास्तव नायाब तहसीलदार रुदौली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेंद्र सिंह की मौजूदगी मे कोतवाली में लावारिस वाहन की नीलामी सम्पन्न कराई गयी।नीलामी मे भाग लेने वालो में सर्वाधिक बोली लगाने वाले सलीम अहमद पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी हसनपुर, सुबेहा जिला बाराबंकी को UP-13-J-0095चेचिस नं0 3LJ08048M इंजन नं0 3LJ08048Mबुलेट एलेक्ट्रा,अस्पष्ट हीरो होंडा UP-41-J-2017 चेचिस नं0 DUMBFA03123 इन्जन नं0 MD2DDDZZZPWA51215 प्लेटिना बजाज उपरोक्त वाहन को मोहम्मद सलीम उपरोक्त के पक्ष मे किया गया। वहीं प्रदीप कुमार पुत्र अशर्फी लाल निवासी गुढाई कटर धनेशा राजपूत थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी को DL3SAT9204 चेचिस न0 06F15E10278 इंजन नं० 06F16F09912 स्पेलन्डर प्लस उपरोक्त वाहन को प्रदीप कुमार के पक्ष मे किया गया।

Taza Khabar