November 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*अयोध्या01जून25*सफाई कर्मी की अनदेखी से फिर से भर रही नालियां, जिम्मेदार मौन*

*अयोध्या01जून25*सफाई कर्मी की अनदेखी से फिर से भर रही नालियां, जिम्मेदार मौन*

*अयोध्या01जून25*सफाई कर्मी की अनदेखी से फिर से भर रही नालियां, जिम्मेदार मौन*

*रुदौली, अयोध्या*
कसारी गांव में सफाई अभियान सिर्फ़ एक दिखावा बनकर रह गया है — 6 दिन पहले नाली की सफाई कराई तो गई, लेकिन वह भी अधूरी। गांव की आधी नालियां अब तक साफ ही नहीं की गई हैं और जो नालियां साफ भी की गई उनके निकले कूड़े को किनारे ही छोड़ दिया गया, जो अब बारिश और हवा से वापस नालियों में जा रहा है। इससे गंदगी, दुर्गंध और बीमारियों का खतरा गांव में तेजी से बढ़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि संबंधित अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि इस लापरवाही पर पूरी तरह मौन हैं, मानो सब कुछ ठीक हो। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सिर्फ़ सरकारी बजट खपत और फोटो खिंचवाने तक सीमित ‘कागज़ी सफाई’ थी, जिससे ज़मीन पर न तो कोई सुधार हुआ और न ही जनता को कोई राहत मिली। यदि जल्द ही अधूरी सफाई पूरी कर, कूड़ा हटाकर स्थायी व्यवस्था नहीं बनाई गई, तो यह प्रशासन की घोर असफलता मानी जाएगी।