*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
अयोध्या 22 अगस्त *कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का होगा कर्जा माफ: निर्मल खत्री*
भेलसर(अयोध्या)कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा।बिजली का बिल भी आधा कर दिया जायेगा तथा छुट्टा जानवरो से किसानों को छुटकारा दिलाया जायेगा।यह बातें जय भारत महासम्पर्क अभियान के अंतिम दिन पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री ने मवई ब्लाक के न्याय पंचायत रानीमऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी वादा करती है उसको पूरा करके दिखाती है।कहा कि पिछली बार भी कांग्रेस ने ही किसानों का कर्जा पूरे देश मे माफ किया था।
श्री खत्री ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ घोषणा करते है लेकिन अमल नही करते।भाजपा सिर्फ धार्मिक भावनाओं को भड़का कर सत्ता हासिल करना चाहती है।जबकि कांग्रेस पार्टी सभी धर्म और जाति के लोगों को साथ लेकर चलने ने विश्वास रखती है।बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला ने की तथा संचालन जिला सचिव मुजतबा खाँ ने किया।बैठक को पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला,हाजी अकील खाँ,मुनीर खाँ,नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी आदि लोगों ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनोद यादव,पतीराम यादव,मान सिंह,बफाती ,राशिद अंसारी,युवक कांग्रेस के मसरूर अहमद,आनंद कुमार गयास खाँ,सद्दाम हुसैन,शिवकुमार मौर्या,हरिकेश मौर्या संतोष मिश्रा,सुहेल अहमद,कपिल शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता