[8/21, 8:38 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
कोर्ट के आदेश की अवहेलना। अयोध्या पुलिस के सामने बौना साबित हो रहे हैं सांसद लल्लू सिंह।
अयोध्या।
कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस प्रशासन कर रहा अवैध निर्माण। रास्ते पर है कोर्ट का स्टे आर्डर। स्टे ऑर्डर को भी नहीं मान रही अयोध्या पुलिस।जबरदस्ती स्टे आर्डर के बावजूद करवा रही है अवैध निर्माण। रात में ही पुलिस करवा रही है छत का निर्माण। अयोध्या सीओ व पूराकलन्दर पुलिस मिलीभगत कर करवा रही निर्माण।सांसद लल्लू सिंह के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं पड़ रहा कोई फर्क। थाना पूराकलन्दर के शिवदासपुर गांव का मामला।।
[8/21, 11:02 AM] +91 94155 29848: *श्रीरामचंद्र एयरपोर्ट के सामने बनेगा बुलेट ट्रेन का स्टेशन*
*अयोध्या*-राजधानी दिल्ली से सीधे रामनगरी के लिए 320 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलेगी। रामनगरी को विश्वस्तरीय पर्यटन सिटी बनाने के क्रम में केंद्र व राज्य सरकार की ओर यह महत्वपूर्ण कदम भी सामने आ गया। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने शुक्रवार को अयोध्या आकर भूमि फाइनल करने के साथ नियत स्थान पर अपने पत्थर भी लगा दिए। बुलेट ट्रेन का स्टेशन लखनऊ-गोरखपुर हाईवे बाईपास पर बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र एयरपोर्ट के ठीक सामने होगा। परियोजना में 941.5 किलोमीटर नई रेल पटरी बिछाई जाएगी। लखनऊ- अयोध्या 130 किमी. लिंक सेवा के रूप में रहेगी। कॉरपोरेशन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी के लिए भी आवेदन किया है
अयोध्या को वैश्विक मानकों पर सर्वश्रेष्ठ धर्मनगरी बनाने का वादा यहां प्रधानमंत्री ने पिछले साल राममंदिर के कार्या आरंभ कार्यक्रम में किया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद 29 बार अयोध्या आ चुके योगी आदित्यनाथ यह संकल्प बार-बार दोहराते हैं। पर्यटन सिटी के लिए केंद्र की बड़ी योजनाओं में शुक्रवार को बुलेट ट्रेन का सपना भी आकार लेता दिखा। दीपोत्सव के दौरान सरयू में क्रूज के संचालन का भी उद्घाटन करने की तैयारी है।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण अंतिम दौर में है। रिंग रोड, 84 कोसी मार्ग आदि बड़े केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर दिखने वाले हैं। कनाडा की एईए एसोसिएट के साथ देश की दो बड़ी कंसलटेट कंपनियां पुरानी अयोध्या के साथ नई अयोध्या को चमकाने का खाका खींच रही है। बुलेट ट्रेन चलाए जाने की बात भी दो वर्षों से चल रही थी। अयोध्या शुक्रवार को आए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक अनूप कुमार अग्रवाल के मुताबिक रामनगरी को सीधे तौर पर देश की राजधानी से जोड़े जाने की योजना है। इसके लिए एरियल लिडॉर सर्वे हो चुका है। योजना को स्वीकृति भी मिल गई है। परियोजना में 941.5 किलोमीटर के लिए नई पटरी बिछाई जाएगी। यह दिल्ली से आगरा-लखनऊ-प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक जाएगी। इस परियोजना में रामनगरी को शामिल करने के लिए लखनऊ से अयोध्या के लिए अलग से पटरी बिछाई जाएगी। लखनऊ- अयोध्या 130 किमी. लिंक सेवा के रूप में रहेगी। इसमें दिल्ली से वाराणसी व दिल्ली से अयोध्या के लिए दो अलग-अलग बुलेट ट्रेन चलेंगी। अयोध्या में एयरपोर्ट के ठीक सामने स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी भूमि चिह्नित कर फाइनल कर दी गई है, साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी मांग ली गई है। एनओसी के मिलते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन अपना काम शुरू करेगा। इससे पहले उन्होंने और अयोध्या विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने स्टेशन की भूमि का सर्वे किया। यहां पर कॉरपोरेशन की ओर से अपने पत्थर भी स्थापित कर दिए गए हैं।
200 लाख करोड़ की है योजना
वाराणसी व अयोध्या को हाई स्पीड रेल सेवा से जोड़ने के लिए 200 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। इसमें हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए अलग से पटरियां बिछाई जाएंगी। साथ ही बड़े शहरों के ट्रैफिक को देखते हुए कुछ शहरों में भूमिगत लाइनें भी बिछाई जाएंगी। इसमें लखनऊ व आगरा शामिल हैं। पूरी योजना को धरातल पर उतारने में 7 से 8 वर्ष का समय लगेगा। इसके बाद ही देश के लोग बुलेट ट्रेन का सफर कर सकेंगे।
अयोध्या से दिल्ली के लिए बुलेट ट्रेन चलना प्रस्तावित है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक अनूप कुमार अग्रवाल के साथ शुक्रवार को स्टेशन के स्थान को फाइनल किया गया है। अयोध्या में बुलेट ट्रेन का स्टेशन एयरपोर्ट के ठीक सामने बनेगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी मांगी गई है।- आरपी सिंह, सचिव विकास प्राधिकरण
विजन डॉक्यूमेंट की योजनाओं को भी जाना
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन की टीम ने अयोध्या विजन 2047 के प्रस्तावित परियोजनाओं की जानकारी भी ली है। अयोध्या विकास प्राधिकरण की टीम ने प्रस्तावित रिंग रोड, हेरिटेज जोन, इकोलॉजिकली सेंसिटिव जोन, एयरपोर्ट सिटी कनेक्टिविटी डेवलपमेंट प्लान आदि से कॉरपोरेशन की टेक्निकल टीम को परिचित कराया। साथ ही कॉरपोरेशन की ओर से मांगी गई सूचना बिंदुवार संबंधित विभागों से प्राप्त कर उपलब्ध कराया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से कहा गया कि अयोध्या मास्टर प्लान 2031 में बुलेट ट्रेन परियोजना को शामिल किया जाएगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन जल्दी ही विस्तृत रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप देगा। बैठक में कंसलटेंट टीम के साथ नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।
[8/21, 11:02 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
प्रदेश में अब रोजाना चलेगी मेट्रो
साप्ताहिक बंदी खत्म किए जाने के बाद लखनऊ मेट्रो अब सातो दिन चलेगी
अभी तक सोमवार से शनिवार तक ही किया जा रहा था संचालन
मेट्रो सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगी
इस दौरान कोविड नियमों का पालन कराया जाएगा।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता