*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 17 अगस्त *सामाजिक कार्यकर्ता ने विभिन्न स्थानों पर किया झंडारोहण*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इब्राहिमपुर व वजीरगंज में ध्वजारोहण किया। झंडारोहण व राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एखलाक राजा ने कहा कि आज अपने देश का तिरंगा झंडा फहराकर गर्व महसूस कर रहा हूँ। देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि अंग्रेजों ने हम हिन्दुस्तानियो को जाति-धर्म व ऊंच-नीच के नाम पर फूट डालकर गुलामी की जंजीरों में जकड़ रखा था।जब अंग्रेजों के खिलाफ हमारे देश के हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी लोगो ने एकसाथ मिलकर लड़ाई लड़ी तब जाकर 15 अगस्त सन 1947 को देश आज़ाद हुआ। इब्राहिमपुर का कार्यक्रम आयोजक सुल्तान खान सुत्तु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।संचालन मास्टर मो० शाह आलम ने किया।वहीं वज़ीरगंज में जोशी कोचिंग सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस मौके पर मो० अफ़ज़ाल,तस्दीक हुसैन,उबेद, मुफीद,राहुल,सतीश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली11मई25* दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, IMF की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा*
वाराणसी11मई25*बनारस प्रदेश का सबसे गर्म शहर, 45 के पार जाएगा पारा, झुलसाएगी लू, मौसम विभाग का अलर्ट*
जम्मू कश्मीर11मई25*जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई है।