[8/17, 8:19 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
आज से खुले कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल और कॉलेज। 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुले स्कूल कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के साथ खुल रहे स्कूल।
[8/17, 8:19 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ।
16 महीने बाद यूपी की जेलों में बंदियों से मुलाकात शुरू हुई।
कोरोना के चलते मार्च 2020 से जेलों में मुलाकात बंद थी।
शासन के निर्देशों के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का तहत मुलाकात शुरू।
मुलाकात से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद हुई मुलाकात।
पहले दिन 23 जेलों में 12 बजे तक 269 बंदियों ने की अपने परिजनों से मुलाकात।
[8/17, 8:19 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मसौधा सीएचसी के अधीक्षक डॉ अबसार अंसारी को किया गया सम्मानित। सीएमएस डॉ अबसार अंसारी द्वारा ग्राम बंदीदासपुर में हंड्रेड परसेंट कराया गया टीकाकरण। सीएमओ अयोध्या व पानी संस्था ने सीएमएस डॉ अबसार अंसारी को किया सम्मानित।
[8/17, 8:19 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ ।
जूही सिंह को समाजवादी पार्टी महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नामित किया गया ।
वंदना यादव को समाजवादी महिला सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया मनोनय ।
महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह को कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश ।
[8/17, 8:19 AM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग
मथुरा।
दिनदहाड़े आभूषण व्यापारी से हुई लूट।1 करोड़ 5 लाख रुपये की लूट से मची सनसनी।आभूषण व्यापारी बैंक में जमा कराने जा रहा था रुपये।थाना कोतवाली क्षेत्र की बाग बहादुर चौकी क्षेत्र का मामला।
[8/17, 8:19 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या
प्रधानी रंजिश में प्रधान पुत्र की पिटाई।पिटाई में 4 पर मुकदमा दर्ज। शिव कुमार चौरसिया सहित चार पर मुकदमा पूराकलंदर थाना में दर्ज। सोखावां प्रधान गीता चौरसिया का पुत्र है पीड़ित प्रदीप चौरसिया। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के सोखावां ग्राम सभा का मामला
[8/17, 8:19 AM] +91 94155 29848: अयोध्या।
राष्ट्रपति के अयोध्या दौरे से ठीक पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को हटाया गया। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र नाथ मिश्रा को भेजा गया गोसाईगंज।जनपद में ही हुआ है स्टेशन अधीक्षक अयोध्या धाम महेंद्र नाथ का तबादला।29 अगस्त को अयोध्या में है प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अयोध्या दौरा।कल नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का है अयोध्या दौरा। अयोध्या धाम स्टेशन के विकास कार्य और पूर्ण हुए कार्यों का करेंगे निरीक्षण।
[8/17, 8:19 AM] +91 94155 29848: सिटीन्यूज़
Breaking
अयोध्या। जिले के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मेगा कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया।इस दौरान काफी अव्यवस्था रही। उपस्थित लोगों के सापेक्ष वैक्सीन की उपलब्धता कम होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योकि जितनी लम्बी कतार लगी थी उतना पर्याप्त वैक्सीन नही मौजूद थी। बीकापुर, तारुन, सोहावल, गोसाईगंज समेत कई जगहों पर ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग पर फूटा गुस्सा। पुलिस की भी व्यवस्था न होने से फैली अव्यवस्था।
[8/17, 9:01 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पति पत्नी में हुआ विवाद।कहासुनी के बाद पत्नी ने दवा का खाया ओवरडोज।हालत खराब होने के बाद हुई मौत।मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप। थाना पूराकलन्दर के खानपुर मसौधा तिवारी पुरवा का मामला।
[8/17, 9:01 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। घर के कमरे में बिस्तर पर मिला शव।थाना पूराकलंदर के गंजा गांव में है मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक परिसर।
[8/17, 9:01 AM] +91 94155 29848: बिगब्रेकिंग
लखनऊ नार्दन रेलवे के मण्डलीय प्रबन्धक ने अयोध्या रेलवेस्टेशन के बहुचर्चित स्टेशन अधीक्षक महेन्द्र नाथ मिश्र के खिलाफ एक्शन लेते हुवे अयोध्या रेलवे स्टेशन से गोशाईंगंज रेलवे स्टेशन पर किया स्थानांतरण करोड़ो रूपये के जमीन खरीद मामले में महेंद्र नाथ मिश्र है आरोपी
[8/17, 11:04 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*काली माता के मन्दिर मे मूर्ति स्थापना कार्यक्रम मे शामिल हुए रूश्दी मिंया*
*पूर्व विधायक रूश्दी मिंया व पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खाँ ने मन्दिर मे भेंट किया 125 वर्ष पुरानी रामायण*
भेलसर(अयोध्या)हिन्दू मुस्लिम सबको साथ लेकर चलने वाले पूर्व मन्त्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियाँ ने सोमवार को कोटवा गाँव के काली माता मन्दिर के जीर्णोद्धार के उपरांत मूर्ति स्थापना कार्यक्रम मे शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी व पूर्व प्रमुख निशात अली खाँ ने 125 वर्ष पुरानी रमायण व तीन धर्मिक ग्रन्थ मन्दिर को भेंट किया।पूर्व मन्त्री ने कहा सभी धर्म मानव कल्याण के लिए है।मन्दिर परिसर व गाँव के विकास के लिए हम सदैव आप सबके बीच खडे रहेंगे।इस अवसर पर सपा नेता फरहान हुसेन खाँ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम,अनिल शुक्ला,शुनील शुक्ला,दिनेश तिवारी,सचिन तिवारी,अमित शुक्ला,मोनू शुक्ला,राम बहादुर यादव,सत्यम शुक्ला,कंचन शुक्ला,दिनेश तिवारी आदि सहित क्षेत्र व ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे।
[8/17, 11:04 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*रूदौली तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र में 75वां स्वतंत्रता दिवस सरकार द्दारा जारी गाइडलाइन कोविड -19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सरकारी कार्यालयों,सामाजिक संगठनों,राजनीतिक दलों के कार्यालयों एंव विद्दालयों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।रविवार सुबह तय समय के अनुसार सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान पढा गया व मिष्ठान वितरण किया गया।
रूदौली तहसील में एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,लेखपाल सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप,रोशन कुमार सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,महामंत्री वेद तिवारी,रामभोला तिवारी,साहब सरन वर्मा,शकील अहमद,गया शंकर कश्यप आदि उपस्थित रहे।उपनिबंधक कार्यालय पर उपनिबंधक अनीता कुमारी ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर बलदेव सिंह,संतोष कुमार,अभिषेक मिश्रा व त्रिभुवन दत्त निषाद आदि मौजूद रहे।रुदौली ब्लाक में विकास खण्ड अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान भेलसर मोहम्मद अलीम उर्फ गय्यम,सिराज अहमद,ग्राम पंचायत अधिकारी नुसरत फ़ातिमा,अब्बास मेंहदी, रोजगार सेवक राम अवध,रोशन लाल व सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम पंचायत सदस्य ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ रिकेश सिंह ने तिरंगा फहराया जहां सभी पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।रूदौली कोतवाली में कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा नेध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी पुलिस स्टाफ द्दारा राष्ट्रगान पढ़ा गया।पटरंगा थाना में प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।मवई थाना में प्रभारी निरीक्षक विश्नाथ यादव ने ध्वजारोहण किया जहां सभी पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या इस्मत फ़ातिमा जैदी ने ध्वजारोहण किया। प्राधमिक विद्दालय भेलसर में ग्राम प्रधान की माता ने ध्वजारोहण किया।जहां प्रधानाचार्या सायरा,सारिका श्रीवास्तव,अनुराधा चौधरी,यास्मीन बानो,अनुराधा भारती,कमरूल हुदा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर में विद्दालय के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक अंसारी ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान पढा गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता टण्डन,अनुराधा श्रीवास्तव,सर्वेश्वरी,नाज़िया,गौरव सिंह,मुईन खां,ज़हीर खान,हरिवंश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में महिला अभिभावकों द्दारा तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान पढा गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद,अमरेंद्र प्रताप सिंह,सुजाता चौरसिया,सरिता,अर्चना सोनकर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।केंद्रीय जूनियर हाई स्कूल में सभासद प्रतिनिधि ग़ुलाम अंसारी ने ध्वजारोहण किया।नवाब बाजार तिराहे पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जान मो0 ने ध्वजारोहण किया।यहां राजेश गुप्ता,मो0 शारिक उस्मानी,हिमांशु गर्ग,हसीन”आज़ाद”सै0 अली मियां आदि मौजूद रहे।कटरा तिराहे पर सभासद प्रतिनिधि ग़ुलाम अंसारी ने ध्वजारोहण किया यहां शाह सलमान अहमद,पूर्व सभासद अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,शक़ील अंसारी,अतीक सिद्दीकी,हसन शेख आदि लोग मौजूद रहे।
आईएमआईएम ने किया पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण
75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमीन के रुदौली विधानसभा प्रभारी/भावी प्रत्याशी शेर अफगन के आवास कर्यालय पर बड़ी धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया उसके बाद उपस्थित उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया।ध्वजारोहण के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए मौलाना मुजाहिद ने देश के इतिहास को याद दिलाते हुए देश के नागरिकों को अपने देश के प्रति फ़र्ज़ निभाने का आह्वान किया।उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों और संविधान की रक्षा के सिद्धांतों की रक्षा के लिए आम जनता को सदैव तत्पर रहने को कहा।ध्वजारोहण के अवसर पर अखलेश कुमार,मौलाना मुजाहिद उल इस्लाम,फ़ैज़ आलम फ़ैज़ी,कुतुबुद्दीन, महताब आलम,द्धारिका प्रसाद,मुमताज आलम,प्रताप,मो,अलीम,माबूद आलम, साद अख्तर सफर,चुन्ने कुरैशी आज़ाद उस्मानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
[8/17, 11:04 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*बलरामपुर चीनी मिल इकाई रौजागांव में 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया झंडारोहण*
भेलसर(अयोध्या)स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलरामपुर चीनी मिल इकाई रौजागांव के इकाई प्रमुख निष्काम गुप्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रगान गाया गया।इस मौके पर इकाई प्रमुख ने परेड का गहन निरीक्षण किया।झंडा रोहण के उपरांत इकाई प्रमुख ने संबोधन में राष्ट्र की स्वतन्त्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि कोटि नमन किया,साथ ही चीनी मिल के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को देश के प्रति अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरणा दिया। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आज हम 75 व स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।सभी विभाग के कार्यों की प्रशंसा किया एवं उनके महत्व के बारे में बताया।इस मौके पर चीनी मिल के इकाई प्रमुख श्री निष्काम गुप्त,(महाप्रबंधक गन्ना),इकबाल सिंह,(उप महाप्रबंधक कार्मिक)जितेंद्र सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
[8/17, 11:05 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*अटल जी के मूल्यों व आदर्शों पर आधारित जीवन हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है:रामचंद्र यादव*
*अटल जी की तीसरी पुण्यतिथि पर विधायक रामचंद्र यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की*
भेलसर(अयोध्या)देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की रूदौली विधानसभा में पुण्यतिथि मनायी गयी।भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने बाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि है।16 अगस्त 2018 को बाजपेयी जी का देहांत हो गया था।उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे।उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला।देश के सभी राजनीतिक दलो के नेता आज भी उनका सम्मान करते हुए उनको याद कर रहे है।विधायक रामचंद्र यादव ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा है।अटल जी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जन नेता को पाकर भारत राजनीति धन्य हुई है।उनके मूल्यों व आदर्शों पर आधारित जीवन हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है।ऐसे महान युग मनीषी श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वन्दन करता हु।अटल जी की तीसरी पुण्यतिथि पर विधायक रामचंद्र यादव ने सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम पर वृक्षारोपण किये।
इस मौके पर भाजपा नेता निर्मल शर्म,तेज तिवारी,पूर्व प्रमुख कमलेश यादव,ब्लाक प्रमुख पवन सिंह,मनोज मिश्रा,मोहित मिश्रा,शम्भू सिंह,शीतला प्रसाद शुक्ला,विपिन यादव,मयंक पाठक,पंकज यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
[8/17, 2:10 PM] +91 94155 29848: प्रेस नोट अयोध्या पुलिस
*सरयू नदी में आत्महत्या हेतु छलांग लगाने वाली महिला को जल पुलिस ने सकुशल बचाया।*
आज दिनांक 17.08.2021 को समय प्रातः 9:30 बजे सरयू नदी पूल से एक महिला ने छलांग लगा दी, जिसकी सूचना मिलते ही जल पुलिस आरक्षी अखिलेश यादव, आरक्षी पंकज पाल, नाविक अनूप माझी, अन्नू माझी, सतीश माझी, अमित माझी ने बचा लिया। थाना कैन्ट निवासी महिला के परिवारीजनो को सूचित किया गया। उपस्थित लोगो ने जल पुलिस की तत्परता की किया प्रशंसा।
[8/17, 2:10 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज़
राम नगरी में हुई मानवता शर्मसार।
चोरी के आरोप में युवक को पेड़ में बांधकर पीटा।
पिटाई करते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
रात में चोरी से तिपहिया वाहन में मोरंग भरने का आरोप।
दुकान मालिक ने चोर से पुलिस कर रही है पूछताछ।
पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड का मामला।
आरोपी चोर कूरेभार सुल्तानपुर का है निवासी।
कोतवाली नगर के जनौरा में किराए के मकान में रहता था पकड़ा गया आरोपी चोर।
[8/17, 2:10 PM] +91 94155 29848: अयोध्या l नगर निगम अयोध्या के हैदरगंज के सफाई नायक विनय बाघमार का अपने मातहत सफाई कर्मी राकेश से हाजिरी भरने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल l 25 दिन अनुपस्थित रहने पर उपस्थिति बनाने के लिए लिए रिश्वत के पैसे l
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता