[8/14, 7:29 PM] +91 94155 29848: *रजनीगंधा खाने वालों के लिए खबर…*
पान मसाला रजनी गंधा के
कत्थे का सैंपल हुआ फेल.
नोएडा सेक्टर 3 स्थित कंपनी से कत्था का लिया गया सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग की टेस्टिंग में हुआ फेल.
पान मसाला रजनी गंधा बनाने वाली कंपनी है DS ग्रुप.
[8/14, 7:29 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
युवक ने सरयू नदी में पुराने पुल से लगाई छलांग।जल पुलिस और स्थानीय नाविकों के अथक प्रयास से बचाया युवक को।बचाए गए युवक का नाम विष्णु वर्मा पिता बाबादीन ग्राम नागापुर पोस्ट अशोकपुर जिला गोंडा का है निवासी। बेरोजगारी और पारिवारिक कलह के कारण युवक ने उठाया था कदम।पुलिस ने परिजनों को दी सूचना। पुलिस कर रही है युवक से पूछताछ। अयोध्या कोतवाली के नयाघाट चौकी क्षेत्र का मामला।
[8/14, 7:29 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राम नगरी का सुरक्षा घेरा किया गया सख्त।अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर आने जाने वालों की हो रही है चेकिंग। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अयोध्या के प्रवेश द्वारों का किया निरीक्षण। पुलिस को मुस्तैद रहने का दिया गया आदेश।अयोध्या के धर्मशाला में भी की गई चेकिंग। जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन पर भी किया निरीक्षण।
[8/14, 7:29 PM] +91 94155 29848: प्रेसनोट
ताजिया दरान कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न कमेटी ने बताया जिला प्रशासन की गाइडलाइन
अयोध्या।
ताजिया दरान कमेटी की एक बैठक ताजिया दरान कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल के निवास राठ हवेली में संपन्न हुई जिसमें जिला प्रशासन की ओर से दी गई गाइडलाइन को बताया गया और यह अपील की गई कि जिस तरह जिला प्रशासन की गाइडलाइन है उसी के अनुसार ताजिया रखें और गाइडलाइन का पालन करें इस मौके पर ताजिया दरान कमेटी के संयोजक व पूर्व शिया वक्फ बोर्ड सदस्य अशफाक हुसैन जिया ने कहा अगर कोई भी मोहर्रम को लेकर बयान देता है तो यह उसका निजी बयान होगा इसका ताजिया दरान कमेटी से कोई लेना देना नहीं होगा और वह बयान उसका निजी बयान माना जाएगा ताजिया दरान कमेटी जो इस साल नई बनाई गई है लगभग 50 लोगों की यह कमेटी हैऔर इस साल जो कमेटी के नए अध्यक्ष बनाए गए हसन इकबाल ,कमेटी के सचिव मोनू मिर्जा और कमेटी के संयोजक अशफाक हुसैन जिया है कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल ने गाइड लाइन के बारे में बताते हुए कहा कि 50 लोगों की अनुमति है मजलिस करने की वह भी घरों में सड़कों पर किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा इसके अलावा चौक चौराहे पर यह सार्वजनिक स्थल पर ताजिए नहीं रखे जा सकेंगे 10 मोहर्रम का ताजिया दफन करने के लिए एक ताजिए के साथ दो लोग अलग-अलग समय पर जाएंगे यह ताजिए सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक ताजिए दफन किए जा सकेंगे 20 अगस्त को मोहर्रम की 10 तारीख है उसी दिन ताजिए दफन किए जाएगें कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि अगर कहीं कोई किसी को दिक्कत आ रही है तो वह ताजिया दरान कमेटी से संपर्क करके अपनी समस्या को बता सकता है और कमेटी जिला प्रशासन से मिलकर समस्या का हल निकालेगी इसके अलावा कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल ने कहा किसी के बहकावे में या बरगलाने पर ना आए इस गम के महीने मोहर्रम को दूसरे मजहब का सम्मान करते हुए बड़े ही अकीदत से मोहर्रम मनाएं इस बैठक में ,
अध्यक्ष हसन इकबाल, संयोजक अशफाक हुसैन जिया ,सचिव मोनू मिर्जा, सैफी कमर एडवोकेट ,,सैयद परवेज हुसैन ,जाकिर हुसैन, व अन्य लोग मौजूद रहे
ताजिया दरान कमेटी के पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर
ताजिया दरान कमेटी अध्यक्ष हसन इकबाल का नंबर
6307 035 510
ताजिया दरान कमेटी संयोजक अशफाक हुसैन जिया
74994 56215
मोनू मिर्जा ताजिया दरान कमेटी सचिव 76070 05744
इन नंबरों पर फोन करके कमेटी के पदाधिकारियों से बात कर सकते हैं
[8/14, 7:29 PM] +91 94155 29848: उत्तरप्रदेश के गृह विभाग ने मोहर्रम को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए
घरों में ताजिया रखने के साथ ही 50 लोगों की मजलिस की अनुमति मिली
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाया जाए आयोजन
[8/14, 7:30 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग
एक सप्ताह के लिए ग्राम पंचायत सहायक भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक 20/8/2021 को होगी सुनवाई। सरकार से मांगा जवाब
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*