[8/12, 2:58 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
*एक सप्ताह पूर्व लापता किशोरी बरामद*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया।जबकि आरोपी अभी भी फरार है।
थाना मवई क्षेत्र के एक गांव से करीब एक सप्ताह पूर्व एक किशोरी अचानक लापता हो गयी।किशोरी के पिता ने मवई थाना में गांव के ही एक युवक पर अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।पुलिस ने धारा 363,364 के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद करने का प्रयास शुरू कर दिया।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि एक किशोरी रानेपुर नहर पुलिया के पास खड़ी किसी का इन्तिजार कर रही है।प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक अशोक कुमार,सिपाही सूर्य प्रताप सिंह,महिला सिपाही नीतू सिंह को मौके पर भेजा।पुलिस ने रानेपुर पुलिया पहुंच कर किशोरी को बरामद कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया गया है तथा आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
[8/12, 2:58 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
*साले को बचाने के लिए बहनोई ने कूएं में लगाई छलांग*
*दम घुटने से दोनों की हुई मौत*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।मंगलवार को एक कैंसर पीड़ित युवक बीमारी से तंग आकर आत्महत्या के इरादे से कूंए में कूद गया।मौके पर मौजूद उसके बहनोई ने भी उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी।हल्ला गोहार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को कूंए से निकालने का भरसक प्रयास किया।लेकिन नाकाम रहे।सूचना पर देर शाम पहुंचे अग्नि शमन दस्ते ने दोनों युवकों को बाहर निकाल कर गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सरोतर मऊ मजरे रेछ गांव निवासी शिवकुमार(26) कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित था।मंगलवार की शाम को अधिक पीड़ा होने पर उसने आत्महत्या की नीयत से कूंएं में छलांग लगा दी।इस दौरान मौके पर मौजूद ग्राम शुकुल बाजार जिला अमेठी निवासी युवक का बहनोई रविन्द्र कुमार भी साले को बचाने के लिए कुएं में कूद गया। गोहार सुनकर अाए ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से दोनों को कूंएं से निकालने का प्रयास किया।लेकिन सफलता नहीं मिली।इसके बाद देर शाम आई अग्निशमन दस्ते की टीम ने दोनों को बाहर निकाला।मवई के थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया गंभीरावस्था में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े