अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन
भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर लेखपाल संघ रुदौली के लेखपालों ने आए दिन लेखपालों के जबरन ट्रैप किए जाने का आरोप लगा कर धरना दिया।
उपजिलाधिकारी रुदौली प्रवीण यादव को मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में लेखपालों को बदनाम करने के लिए एंटी करप्शन का सहारा लिया जा रहा है।बिना किसी कारण के लेखपाल गिरफ्तार किए जा रहे है।विवाद के समाधान में जाने पर पीड़ित गलत पक्ष फर्जी साजिश करके कार्यवाही करने लगते है।बीते दिनों लेखपालों की गिरफ्तारी को साजिशी करार दिया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह, कैलाश नाथ सिंह, रोशन लाल, जगदंबा यादव, क्षितिज श्रीवास्तव, लालचंद यादव, योगेश प्रताप सिंह, कृष्ण प्रसाद, पंकज कुमार, नक्शेद भारती आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..