August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अमेठी15मार्च24*ईडी की टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को ले गई अपने साथ।*

अमेठी15मार्च24*ईडी की टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को ले गई अपने साथ।*

अमेठी15मार्च24*ईडी की टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को ले गई अपने साथ।*

सुबह से ईडी की टीम पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास पर कर रही थी छापेमारी।

बताया जा रहा है की करीब 12 घंटे के छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को नही‌ लगा कोई अहम सुराग।

ईडी टीम के छापेमारी के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी और बेटे व बहू की तबीयत हुई थी खराब।

अमेठी से समाजवादी पार्टी की विधायक महराजी प्रजापति को लखनऊ किया गया रेफर।

गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी ने कहा मेरे पिता पिछले 7 सालों से जेल में हैं। नहीं हो रही है कोई सुनवाई ।

ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर सभी चीज़ों को सीज कर दिया है ।

उसके बावजूद भी लगातार टीम आये दिन करती है प्रताड़ित।

पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे और बहू का रो रोकर बुरा हाल।