अमरोहा06जुलाई23*घर पहुंचा दोनों भाइयों का शव, सुपुर्द-ए-खाक से पहले आखिरी दीदार को उमड़ी भीड़।
मरोहा में नौ दिन पहले ईद के दिन ओमान से दुबई लौटते समय हादसे का शिकार हुए शहर के मोहल्ला दानिशमंदान निवासी लईक अहमद के बेटे सरफराज व शाहनवाज के शव गुरुवार को घर पहुंच गए। दोनों भाईयों के आखिरी दीदार के लिए घर के आसपास सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
बारिश के चलते अभी दफीने को लेकर संशय की स्थिति बनी है। नमाज-ए-जनाजा शहर की जामा मस्जिद में अदा होगी। लंबे इंतजार के बाद दोनों बेटों के शव घर पहुंचते ही माहौल मातम में बदल गया। परिजनों की चीत्कार सुनकर हर आंख से आंसू निकल आए। पिता लईक अहमद, मां सबीला खातून और भाई-बहन समेत दूसरे करीबी रिश्तेदारों की हालत बिगड़ गई, उन्हें संभालने में दूसरे लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए। बारिश रुकने के बाद दोनों मृतक भाइयों को कैलसा बाईपास स्थित माया धर्म कांटे के पास एक प्लॉट में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पहले शहर की जामा मस्जिद में नमाज-ए-जनाजा अदा होगी। दोनों भाईयों के आखिरी दीदार के लिए भारी भीड़ जुटी है।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*