अबोहर 05 अप्रैल* बारिश से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कर मुआवजा दिलवाने की मांग।
संवाददाता- सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर 05 अप्रैल* गांव बारेकां में खराब हुई फसलों की किसी ने नहीं ली सुध, (शर्मा/सोनू): गांव बारेकां में बारिश से खराब हुई फसलों का अभी तक अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है। यहां के किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सरकार मुआवजा देने के दावे कर रही है लेकिन अभी तक उनके गांव में कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह गांव फाजिल्का के पूर्व विधायक महेंद्र रिणवा का होने के कारण सरकार उनके साथ सौतेले व्यवहार कर रही है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी खराब हुई फसल की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाया जाये।
More Stories
अयोध्या29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी29सितम्बर25*पूजा-पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित थाना कड़ाधाम का लोकार्पण*
लखनऊ29सितम्बर25*गुडंबा पुलिस के हाथ लगी सफलता*