अबोहर पंजाब28जून2023*नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू
नशा तस्करों की प्रोपर्टियां भी जब्त की जा रही हैं : एसएसपी
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि जिले को नशामुक्त करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कई उपराले किये जा रहे हें। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों। उन्होंने शहर के पार्षदों, प्रधानों, शहरवासियों, सरपंचों पंचों व नंबरदारों से अपील की है कि आप जिले को नशामुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। नशा समाज के लिए कोहड़ है। हम सब मिलकर इस कोहड़ को खत्म कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति आपके क्षेत्र में नशा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। एसएसपी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये स्मैक की खेप भेजी जाती है जिसे बार्डर पर तैनात बीएसएफ ने नाकाम करने में काफी हद तक सफलता हासिल की है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जो नशा तस्कर हें सरकार द्वारा उनकी प्रोपर्टी जब्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेट नाका गुमजाल, राजपुरा, बकैनवाला में जारी है। पुलिस ने नाके पर काफी सफलता मिली है। पिछले दिनों खुईयांसरवर पुलिस ने ट्रक चालक को 5000 नशीली गोलियों सहित काबू किया है।
फोटो:3, एसएसपी मीटिंग करते हुए।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।