अनूपपुर4अक्टूबर24*सड़कों के गड्ढे भरने (पैच) कार्य प्रारंभ, जिला स्तरीय समिति की बैठक में सदस्यों ने कलेक्टर हर्षल पंचोली से की थी मांग।
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
4 अक्टूबर विगत 30 सितंबर को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली से सदस्यों ने नगर के सड़कों के गड्ढो को शीघ्र भरे जाने की मांग की थी, उपरोक्त मांग पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने यह आश्वासन दिया था सदस्यों को उपरोक्त गड्ढे (पैच) दशहरा के पूर्व बना दिए जाएंगे, जिसका कार्य आज से सामतपुर शंकर मंदिर के सामने से प्रारंभ हो गया है, आगे जिला मुख्यालय की सभी सड़कों के गड्ढे को बना दिया जाएगा।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें