अनूपपुर31अगस्त*जिला बदर का आरोपी मिला घर में सोते, किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर रात्रि ग्रस्त हुई तेज,जिला बदर का आरोपी मिला घर में सोते, किया गिरफ्तार
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)बीती रात 30/31की दरमियानी रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला अनूपपुर के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा कोमिंग गस्त कराई जाकर सभी निगरानी बदमाश गुण्डा बदमाश जिला बदर के आरोपियों की अकस्माक चेकिंग कराई गई तथा स्थायी वारंटी गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई जाने पर जिला बदर का आरोपी सूर्या चौधरी निवासी कोतवाली अनूपपुर जिसका जिला बदर 22-3-2024 को किया गया था अपने घर पर मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया साथ ही 5 स्थाई वारंटी तथा 24 गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाएगा।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*