अनूपपुर30अगस्त24*पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम धरहरकला स्थित पुरातात्विक, संरक्षित स्मारक का सहायक कलेक्टर ने निरीक्षण कर लिया जायजा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)30 अगस्त 2024/ जिला मुख्यालय से 38 किलो मीटर दूर अमरकंटक मार्ग पर पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम धरहरकला स्थित राज्य पुरातत्व संरक्षित स्मारक प्राचीन शिवमंदिर एवं स्वयंभू गणेश मंदिर का भ्रमण कर जिला पुरातत्व, पर्यटन, संस्कृति परिषद अनूपपुर के नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धरहरकला स्थित पर्यटन स्थल पर आवश्यक पुर्नविकास कार्यों के संबंध में मौका मुआयना किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर पर्यटन महत्व के स्थानों का चिन्हांकन कर विकास की संभावनाओं को तलाशने की पहल के तहत निरीक्षण की कार्यवाही की गई। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत धरहरकला स्थित पुरातात्विक, संरक्षित स्मारक प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण परिसर है। जहां पर्यटक भी भ्रमण कर प्राकृतिक सौन्दर्य का अवलोकन करते हैं।
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है