September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*

अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*

अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*

*रेड कार्यबाही में 05 ट्रको में लोड अवैध कबाड़ सामाग्री कुल कीमती 1,01,02,625 रूपये की जप्तः 05 आरोपी गिरफ्तार*

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को विश्वस्त सूत्रो से ज्ञात हुआ कि शहडोल – कोतमा नेशनल हाईवे – 43 के किनारे ग्राम पोड़ी के नजदीक मोहम्मद सादिक मंसूरी उर्फ जानू कबाड़ी के सांई धर्मकांटा के पास ट्रकों में बड़ी मात्रा में लोहे का अवैध कबाड़ व्यापार हेतु लोड कराया गया है । जो पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक अजय तेकाम एवं सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा की टीम का गठन किया गया एवं शनिवार की देर रात रेड कार्यवाही कराई गई। कोतवाली पुलिस की रेड कार्यवाही में ट्रक क्रमांक CG06HC8719 के चालक जीवन बैगा पिता छंगा बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बेलिया थाना अमलाई जिला शहडोल, ट्रक क्रमांक CG31B6872 के चालक रमेश प्रसाद पिता ज्ञानी दास महरा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया टोला के पास ग्राम जमगाँव तहसील जेतपुर जिला शहडोल, ट्रक क्रमांक MP65H0179 के चालक दुर्गेश बैगा पिता बिहारी लाल बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिहा थाना चचाई, ट्रक क्रमांक MP18GA2640 के चालक पुष्पराज सिंह मार्को पिता लल्लू सिंह मार्को उम्र 35 वर्ष निवासी चांपा थाना सोहागपुर जिला शहडोल एवं ट्रक क्रमांक UP14ET1603 के चालक नोहर सिंह उड़के पिता बब्बू सिंह उईके उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी थाना कोतवाली अनूपपुर के द्वारा ट्रकों में लोड अवैध लोहे के कबाड़ के बारे में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये एवं ट्रको में लोड लोहे का कबाड़ जानू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद सादिक पिता मोहम्मद मंसूर निवासी अनूपपुर का होना बताया गया । कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त 05 ट्रक एवं ट्रको में लोड लोहे के पाईप, एंगल,पुराना कबाड़, गाटर, लोहे का पुराना कबाड़, चादर,पुरानी साईकिले एवं अन्य कबाड़ कुल कीमती 25,02,625 रूपये का एवं 05 ट्रक कुल कीमती 76,00,000 रूपये कुल कीमती 1,01,02,625 रूपये की संपत्ति प्रकरण क्रमांक 05/25, 06/25, 07/25,08/25 एवं 09/25 धारा 35 (1)ड़ बी.एन.एस.एस. /303(2) बी.एन.एस. में जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से जप्तशुदा लोहे के कबाड़ एवं सामाग्री के बारे में पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में टी.आई. कोतवाली‌ निरीक्षक अरविन्द जैन के साथ उपनिरीक्षक अजय तेकाम, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधानआरक्षक राजकुमार साहू,आरक्षक प्रकाश तिवारी,आरक्षक अब्दुल कलीम,आरक्षक दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा अवैध लोहे की कबाड़ के 05 ट्रको को अवैध कबाड़ सहित जप्त किया जाकर कार्यवाही की गई है।

Taza Khabar