अनूपपुर27अगस्त24*जिला बदर आरोपी अवैद्य कबाड परिवह्न करते हुये पाये जाने पर बिजुरी पुलिस के गिरफ्त में
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) दिनांक 27 अगस्त को रात्रि करीब 00:30 बजे बिजुरी पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिजुरी का जिला बदर आशीष कुशवाहा पिता शंकर लाल कुशवाहा निवासी केबिन दफाई का चोरी का कबाड (स्क्रैप) आयसर ट्रक क्र एमपी 20 जीए 7634 से परिवहन कर विक्री करने जा रहा है सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी आशीष कुशवाहा एवं शरद यादव पिता स्वामीनाथ यादव निवासी पनागर जबलपुर के कब्जे से करीब 06 टन अवैद्य स्क्रैप एव उक्त वाहन कुल कीमती करीब 09 लाख रुपये का मसरुका बरामद किया गया व आरोपियो के विरुद्ध इस्तगाशा क्र 01/24 धारा 35(1)(ड), 106 बीएनएसएस, 303(2), 317(2), 317 (4), बीएनएस का कायम कर अनुसंधान किया जा रहा है।
यह तथ्य उल्लेखनीय है कि आरोपी आशीष कुशवाहा जिला कार्यपालिक दण्डाधिकारी अनूपपुर के आदेश क्र. प्रकरण 24/जिला बदर/2023 अनूपपुर दिनांक 30.10.23 के तहत 01 वर्ष के लिये जिला अनूपपुर से जिला बदर है जो उक्त आदेश का उल्लंघन करता पाया जाने पर आरोपी के विरुद्ध पृथक से अपराध क्र. 209/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। पूर्व मे भी आरोपी को उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर दिनांक 11.06.24 को अपराध क्र. 154/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय न्यायायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था जो वर्तमान मे उक्त प्रकरण मे जमानत पर रिहा है।
उपरोक्त जानकारी पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार अहमद मंसूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं थाना प्रभारी विकास सिंह ने दी है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह उनि सोने सिंह परस्ते सउनि उदय प्रजापति अन्य पुलिस कर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही।
More Stories
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता