अनूपपुर22मई24*आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई 10हजार 500 रुपये मूल्य की अवैध मदिरा*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)22 मई जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पिपरिया में सुखलाल पटेल के मकान एवं दुकान की सघन तलाशी लेकर आरोपी के कब्जे से 9 बोतल बीयर एवं 11 पाव केन बीयर बरामद की गई है।
इसके अलावा थाना जैतहरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गौरेला में श्रीलाल मौर्य की दुकान एवं मकान की तलाशी लेने पर 48 पाव देशी मसाला मदिरा एवं 16 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की बरामद की गई है।
कार्यवाही के दौरान कुल 22.87 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 10500/- रुपये हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कृष्णकांत उईके, आदि आबकारी के कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे।
More Stories
रीवा01जुलाई25*नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान*
नई दिल्ली01जुलाई25प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत भारत की वैश्विक मौजूदगी को नया आयाम मिला है..!
बलिया 01जुलाई25*में इंस्टाग्राम के मेसेंजर से शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ गई।