अनूपपुर22जून24* मांगों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर ,लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे आज)
22 जून को अनूपपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष धनमती सिंह अपनी कुछ मांगों को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के बुलावे पर आज अपने सदस्यों के साथ जिला पंचायत पहुंची थी, जहां पर उनके द्वारा कुछ कामों में आसहमति जाहिर करने पर नाराज होकर अध्यक्ष अपने सदस्यों के साथ जिला पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई रात 8:00 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के संज्ञान पर आने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदासपुरी को धरना स्थल भेज कर मामला को सुलझाने को कहा, इस संदर्भ में श्री पुरी ने जिला पंचायत सीईओ से वार्ता करके मामले को आगामी एक हफ्ते में कर लेने के आश्वासन के बाद, आर ई एस के कार्यपालन यंत्री सुगंध प्रताप सिंह के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया हुआ। उक्त धरने में अध्यक्ष धनमती सिंह के साथ दुर्गा पटेल, मालती गुप्ता, आराधिका सिंह, यशोदा सिंह ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, केसर दास चंद्रा, सुनील एक्का भी मौजूद थे।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे