अनूपपुर21अगस्त24*अनूपपुर जिले के नोबल पब्लिक स्कूल के छात्र राष्ट्रपति से की मुलाकात,अनूपपुर जिले के लिए ऐतिहासिक पल
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
जैतहरी!दिनांक 19 अगस्त 2024 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट वार्ता का अवसर मिला निरंतर स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होने के कारण नोबल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को यह अवसर मिला जिस छायाचित्र में राष्ट्रपति जी के दायीं ओर विद्यालय के संचालक जफर खान, छात्र दीक्षांत पिता विनोद गौतम, आदित्य पिता संजय मिश्रा , राष्ट्रपति जी के बाईं ओर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक महफूज आलम , छात्र वरुण पिता संतोष कुमार सोनी एवं राजा आदित्य पिता महेश्वर सिंह चंदेल एडवोकेट को राष्ट्रपति जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं राष्ट्रपति जी के द्वारा सभी को बैज़ प्रदान किया गया, ये क्षण न केवल हमारे नगर के लिए बल्कि शहडोल संभाग अनूपपुर जिले एवं प्रदेश के लिए गौरव के पल हैं!
शहडोल संभाग के ऐसे विद्यालय की प्राचार्य शकीला खान एवं यहां पर कार्यरत सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं इस विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य जिनकी लगन एवं मेहनत के कारण ऐसा सम्भव हुआ वो सभी बधाई के पात्र है!
विद्यालय के स्वर्णिम भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत