अनूपपुर ब्यूरो राजेश शिवहरे की रिपोर्ट यूपीआजतक
अनूपपुर18सितम्बर24*जिला चिकित्सालय में आज प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया।
अनूपपुर जिला चिकित्सालय में आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में, जन औषधि (जेनेरिक दवाईयां ) केंद्र का अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया शुभारंभ उक्त अवसर पर हमने बात की प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक अवधिया से कि, जब जिला चिकित्सालय में दवाई वितरण केंद्र में सभी मरीजों को दवा निशुल्क प्रदाय की जाती है मध्य प्रदेश शासन के द्वारा (विदित हो मध्य प्रदेश शासन के द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाई की निशुल्क वितरण का प्रावधान है) तो यह जन औषधि केंद्र का जिला चिकित्सालय में क्या आवश्यकता ,सुनिए उन्होंने क्या कहा ।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए