December 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर17दिसम्बर24*हर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली अपने बगल में बैठा कर लोगों की सुनते हैं समस्या,

अनूपपुर17दिसम्बर24*हर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली अपने बगल में बैठा कर लोगों की सुनते हैं समस्या,

अनूपपुर17दिसम्बर24*हर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली अपने बगल में बैठा कर लोगों की सुनते हैं समस्या,

करते हैं समस्याओं का निराकरण ,आज 56 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)

17 दिसम्बर 2024/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 56 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, तहसीलदार अनूपपुर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।

जनसुनवाई में ग्राम लमसरई के नरेंद्र सिंह बंजारा ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि उनकी माता ताराबाई की मृत्यु होने पर उन्हें संबल कार्ड योजना के अंतर्गत सहायता राशि दिलाया जाए। जिस पर कलेक्टर ने श्रम निरीक्षक को इस संबंध में पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के अमलई निवासी बबली बाई ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने,ग्राम बैरीबांध तहसील अनूपपुर निवासी विनायक पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम लामाटोला तहसील कोतमा के कैलाश प्रसाद द्विवेदी ने घर की क्षति हो जाने पर क्षतिपूर्ति सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम भगतबांध तहसील अनूपपुर के संतकुमार राठौर ने भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, ग्राम धिरौल तहसील अनूपपुर के धीरज सिंह बघेल ने जंगली सुअर द्वारा फसल को नुकसान किए जाने पर सहायता राशि दिलाए जाने, कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम निगवानी निवासी भीखम प्रसाद तथा ग्राम कोठी निवासी संदीप कोल ने मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत संचालित वाहन की राशि का भुगतान कराने, ग्राम सुलखारी तहसील जैतहरी के बेचू कोल ने मछली पालन हेतु तालाब का पट्टा बनवाने के संबंध में आवेदन दिए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.