अनूपपुर14अगस्त24*कार्यक्रम के पूर्व सभी व्यवस्थाएं हो चाकचौबंद-दिलीप जायसवाल कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम स्थल के व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)14 अगस्त 2024/ मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनूपपुर जिले में 16 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय एकलव्य आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल के व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में जिले के नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हैलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया तथा हैलीपैड में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी पुलिस अधीक्षक से प्राप्त की।
इस दौरान दिलीप जायसवाल कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बारिश के मौसम को देखते वाटरप्रूफ मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, डोम की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, साउंड और माइक व्यवस्था आदि की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने चाहिए। उन्होंने नेट कनेक्टिविटी, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय पूर्व पूर्ण करने कहा है।
निरीक्षण के दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर दीपशिखा भगत, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर14सितम्बर24*कानपुर के सीपी अखिल कुमार ने कई आईपीएस के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल*….