अनूपपुर12जुलाई24*वार्ड न. 13 खम्परिया तालाब के पास रमाकांत पाण्डेय के मकान में मिली महिला की लाश
अनूपपुर से ब्यूरो राजेश शिवहरे यूपीआजतक
दिनांक 12.07.24 को सूचनाकर्ता नरनाहर सिंह पिता स्व. कमलभान सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 खम्परिया तालाब के पास, अनूपपुर द्वारा सूचना दिया कि उसके पड़ोस में रहने वाली विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर निवासी कोलमी की लगभग 06 महीने पहले उसके बगल में किराये के मकान में रहने आयी थी जो कमरे में विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर मृत हालत में पडी है और दूसरे कमरे में पंखे में दुपट्टा टंगा है। सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 67/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आर सी अहिरवार,डाग स्काड एवं फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ की उपस्थिति में टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन, उप निरीक्षक संजय खलको, सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा एवं पुलिस बल के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है तथा मृतिका के शव का जिला अस्पताल अनूपपुर से पी.एम. कराया गया है ।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम