अनूपपुर 31 अगस्त 24*अर्धवार्षिक आयु पूर्ण कर लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री एनपी सिंह हुए सेवानिवृत, दी गई भव्य विदाई
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 31 अगस्त अनूपपुर लोक निर्माण विभाग में पदस्थ उप यंत्री एनपी सिंह अपनी 30 साल की कार्य सेवा अवधि पूरी कर आज सेवानिवृत हो गए हैं आप की बहुत ही सूलझे हुए उप यंत्री के रूप में गणना होती है, आपको कल एक भव्य समारोह में होटल सूर्य में विभागीय कर्मचारियों ने गरिमा पूर्ण तरीके से विदाई पार्टी आयोजित कर विदाई दी, जिसमें प्रमुख रूप से एनपी सिंह साहब का परिवार एवं लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के अनुविभागीय अधिकारी डीपी द्विवेदी, उप यंत्री ए.के. सिंह, उप यंत्री लक्ष्मण दास प्रजापति, लेखपाल धर्मदास पटेल, मरकाम जी, विनोद श्रीवास्तव ,राणा सिंह चंदेल, नानदाऊ सिंह एवं डिवीजन, सबडिवीजन के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी14सितम्बर24*जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे आठ घायल*
कौशाम्बी14सितम्बर24*करोड़ो की लागत से बनी पानी की टंकी लावारिश*
कौशाम्बी14सितम्बर24*निजी भवनों में चलने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्राथमिक विद्यालयों में करें*