July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 26 अक्टूबर 24*वन क्षेत्र में शराब पी रहे युवकों ने वनरक्षक से की अभद्रता,पुलिस ने किया अपराध दर्ज

अनूपपुर 26 अक्टूबर 24*वन क्षेत्र में शराब पी रहे युवकों ने वनरक्षक से की अभद्रता,पुलिस ने किया अपराध दर्ज

अनूपपुर 26 अक्टूबर 24*वन क्षेत्र में शराब पी रहे युवकों ने वनरक्षक से की अभद्रता,पुलिस ने किया अपराध दर्ज

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)26 अक्टूबर वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के बीट पटना के कक्ष क्रमांक पी,एफ,197 के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लोगों के जंगल के अंदर बैठे होने की सूचना मुखविर द्वारा दिए जाने परिक्षेत्र सहायक राजेंद्रग्राम कल्याण सिंह,वनरक्षक बलभद्र चौबे स्थल पर जाकर देखें तो दो व्यक्ति जंगल के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे जिन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर जाने को कहे जाने पर दीपक साकेत एवं एट अन्य के द्वारा वनरक्षक बलभद्र चौबे के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गंदी-गंदी अस्लील गालियां देकर धक्का-मुक्की करने लगे,बीच-बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों भाग गया घटना पर वनरक्षक चौबे के दाहिने हाथ के नीचे,माथे और नाक पर चोट आई इस दौरान बीटगार्ड पटना नागेन्द्र सोनी,बीटगार्ड करौंदी प्रकाश परतेती को घटना की जानकारी देते हुए राजेंद्रग्राम थाना में सूचना दर्ज कराने पर पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 249/24,धारा 13, 221,121(1),296 351(3)एवं 3(5) बीएनएस के तहत दीपक साकेत एवं अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.