अनूपपुर 25 अक्टूबर 24*कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के ऑनलाईन क्रियान्वयन के संबंध में जारी किए दिशानिर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)25 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिले के समस्त शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य, जिले के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन क्रियान्वयन हेतु एन.आई.सी. मध्यप्रदेश के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर ऑनलाइन नवीन प्रणाली विकसित कराई गई है। उन्होंने कहा है कि उक्त नवीन प्रणाली के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु योजना के क्रियान्वयन हेतु दिव्यांग छात्र एवं छात्राएं स्वयं पात्रता अनुसार ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। जिले के उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला कार्यालय में प्राप्त ऑफलाइन आवेदनों को पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। जिले के उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला कार्यालय में प्राप्त आवेदन अथवा ऑनलाइन दर्ज आवेदन का दस्तावेज के आधार पर परीक्षण कर नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार आवेदन को स्वीकृत अथवा अपात्र होने पर अस्वीकृत करने की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं से 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन प्राप्त किए जांए। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण, पात्रतानुसार आवेदन को स्वीकृत/अस्वीकृत करने की कार्यवाही 15 नवम्बर 2024 तक सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत आवेदनों की संख्या के आधार पर लैपटॉप अथवा मोट्रेट ट्रायसिकल विश्व विकलांग दिवस (03 दिसम्बर 2024) को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित की जाए। उन्होंने कहा कि लैपटॉप अथवा मोट्रेट ट्रायसिकल वितरित करने के उपरांत प्रदाय लैपटॉप अथवा मोट्रेट ट्रायसिकल की जानकारी को 10 दिसम्बर 2024 तक पोर्टल पर वितरित दिनांक एवं फोटो(वितरण करते समय लिया गया फोटो) सहित अपलोड करना है।
More Stories
अयोध्या6जुलाई25*पंखे से लटका मिला स्टाफ नर्स का शव
अयोध्या6जुलाई2025*संदिग्ध मोटरसाइकिल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप
लखनऊ6जुलाई25*यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर